up ka mausam : अगले 72 घंटे यूपी के इन 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 72 घंटों में 38 जिलों में बारिश की चेतावनी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को सचेत रहने का भी अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कई दिनों से मौसम मेहरबान है और अब फिर से भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
HR Breaking News (UP ka kal ka mausam) उत्तर प्रदेश में मानसून अबकी बार मेहरबान है। पूरे प्रदेश में जगह जगह रोजाना ही बारिश हो रही है। कहीं तेज बारिश तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
कई इलाकों में मूसलाधार बारिश भी हुई है। बारिश (barish ka alert) को लेकर अब आने वाले दिनों के लिए भी अलर्ट आ गया है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की बात कही गई है।
उत्तर प्रदेश में मानसून का प्रचंड अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून का प्रचंड अलर्ट (Monsoon alert) आया है। 13 और 14 जुलाई को मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के आगरा सहारनपुर झांसी सहित कई इलाकों में तेज बारिश होगी। पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
मौसम के चलते बेहद सतर्क रहने की चेतावनी
भारत मौसम विभाग की ओर से मानसून को लेकर उत्तर प्रदेश में तगड़ी बारिश का अलर्ट (barish ka alert jari) जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 13 से 14 जुलाई तक अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।
इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही लगभग पूरे प्रदेश में बादलों के साथ बिजली गिरने की भी आशंका बन रही है। प्रकृति के बदले मिजाज से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
इन इलाकों में होगी तेज से तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तेज से तेज बारिश अलग-अलग इन इलाकों में दर्ज की जाएगी। 13 से 12 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश (heavy rain alert) होने की संभावना है। इसमें मथुरा, मुजफ्फरनगर, फैमिली, सहारनपुर, बिजनौर, इटावा, फिरोजाबाद, जालौन, मुरादाबाद, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर में तेज बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अंदेशा
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (barish ka alert) के साथ-साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, हरदोई, लखीमपुर, खीरी, मिर्जापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, मथुरा, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, औरैया, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, संभल, शाहजहांपुर, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, झांसी, महोबा व आसपास के क्षेत्र में बिजली गिरने की आशंका है।
जलभराव की भी हो सकती है समस्या
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जल भराव की समस्या भी हो सकती है। जलभराव के साथ-साथ बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे यातायात बाधित हो सकता है। बिजली गिरने की घटनाओं से जान माल को भी नुकसान होना संभव है। लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से न निकलने की चेतावनी दी गई है।
