UP Weather : अगले 24 घंटों में यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Updates : यूपी में मानसून अपने चरम पर है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सावन की शुरुआत से ही लगातार बारिश हो रही है। अब इसी बीच अगले 24 घंटों के मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Ka Mausam) के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलने वाली है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के अपडेट के बारे में विस्तार से।
HR Breaking News -(UP Weather) यूपी में मानसून की एंट्री के साथ ही धुआंधार बारिश देखने को मिली थी और अभी भी यूपी में बारिश का सिलसिला जल्दी थमने वाला नहीं है।
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather Updates )के कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में झमाझम बारिश के आसार है। आईएमडी की ओर से भारी बारिश के दौरान वज्रपात को लेकर भी संभावना जताई गई है।
यूपी के मौसम का हाल
यूपी में आज 18 जुलाई को भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। प्रदेश (UP Weather Update )के कई हिस्सों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते दिनों भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिसकी चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है और लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है।
इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD Weather Forecast)ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। बारिश के साथ तेज झोंकेंदार हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD Alert for Rain )का कहना है कि पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। इसके साथ ही पूर्वी यूपी (Weather Alert In UP) के कुछ जिलों में भी अच्छी बारिश के आसार है।
इसके अलावा ललितपुर, झांसी और महोबा में लगभग सभी जगहों पर बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों पर कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को मानसून (UP Monsoon Updates)की रफ्तार में कमी आ सकती है। इस दिन पूरे राज्य में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन उसके बाद 20 जुलाई से एक बार फिर से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
इसके बाद 23 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होती रहेगी। इस दौरान अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। इसके बाद तापमान एक बार फिर बढ़ सकता है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
यूपी (UP Ka Mausam) के जिन जिलों में आज भारी बारिश होने के अनुमान है, उन जिलों में आगरा, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, औरैया, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, और मथुरा में कई जगहों पर तेज बारिश, मेघ गर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज। हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर और नोएडा का नाम शामिल है।
इसके अलावा कई जिलों (Weather update 18th July 2025)में वज्रपात का भी यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र का नाम शामिल है।
वहीं, कई ऐसे जिले हैं, जिनमे आज किसी तरह का अलर्ट नहीं है। इन जिलों में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, (Lucknow Ka Mausam) बहराइच, श्रावस्ती, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और महाराज का नाम शामिल है। इन जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें हो सकती हैं। इसके अलावा बाकी जिलों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।
