UP Winter Alert : यूपी में कड़कड़ाती सर्दी के लिए अलर्ट जारी, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Winter Alert : देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है और धनतेरस के दिन मौसम सुहाना बना हुआ है। यूपी में इस समय दिन में धूप खिल रही है, जबकि रात के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है। यूपी में देर रात और सुबह भोर के समय हल्की-हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ती जाएगी। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के मौसम (UP Winter Alert ) के बारे में।
HR Breaking News (UP Winter) यूपी में जहां दिन के समय में गर्मी महसूस हो रही है। वहीं, रात में हल्की -हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में आने वाले दिनों में कड़कड़ाती सर्दी पड़ने वाली है, जिसके लिए आईएमडी ने अलर्ट (IMD Winter Alert) जारी कर दिया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में यूपी का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
दिवाली के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि अगले 2 दिन में सर्दी का मीटर तेजी से बढ़ सकता है और दिवाली के बाद रात और सुबह काफी ठंडी रहेगी ओर खासकर, ग्रामीण इलाकों में सुबह कोहरा छाया नजर आएगा और लोगों को गर्म कपड़ों को डालना पड़ सकता है।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Winter Alert) में आज यानी 18 अक्टूबर को मौसम का मिजाज साफ रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से लखनऊ के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है,यहां पर बारिश के आासर नहीं है हालांकि, तापमान में अब लगातार गिरावट देखने को मिलने वाली है। जिससे सुबह शाम के मौसम में फिर से ठंडी का एहसास होगा।
इन दिनों तक मौसम बना रहेगा शुष्क
यूपी (UP Ka Mausam) में आज 18 अक्टूबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ बना रह सकता है। इस दौरान कहीं भी बारिश और तेज हवा चलने के आसार नहीं है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इसी तरह 20, 21 और 22 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों तक यूपी में मौसम (UP Weather Forecast) सामान्यतः शुष्क बना रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्टूबर तक किसी बड़े मौसमी परिवर्तन की कोई संभावना नहीं हैं। हालांकि, कुछ इलाकों में बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही लगी रहेगी, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान (UP Weather Updates) ऐसा ही बने रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाएं लगातार चलने के चलते राज्य में तापमान गिर रहा है। रात के समय ठंड बढ़ सकती है और खासकर पश्चिमी और मध्य यूपी के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
