UP Winter Alert : यूपी में ठंड की हुई एंट्री, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Winter Alert :यूपी में अब बारिश बंद हो गई है और प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की ठंड महसूस होने लगी है। भले ही दिन में धूप निकल रही है, लेकिन रात के समय में मौसम में ठिठुरन घुलने लगी है, लेकिन अब यूपी के कई हिस्सों में ठंड की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी (UP Winter) में आज ओर आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News (UP Winter) प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अब बारिश का सिलसलिा थम चुका है। मानसून की विदाई के बाद ही मौसम में बदलाव साफ दिखने लगा है। यूपी के कई जिलों में दिन में धूप निकल रही है लेकिन रात में ठंड बढ़ने लगी है। अब यूपी (UP Ka Mausam) में ठंड की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में मौसम कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा अयोध्या का मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert In Up) का कहना है कि आज 12 अक्टूबर को अयोध्या में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 20°C रह सकता है। वैसे तो ज्यादा समय तक आसमान साफ रह सकता है और दिन में तेज धूप रहेगी। हालांकि रात और सुबह के समय ठंडी हवाएं चलने से मौसम में सिहरन का एहसास हो सकता है। ऐसे में सुबह-सुबह बाहर निकलने वाले लोगों को हल्के गर्म कपड़े पहनने की एडवाइज दी जा सकती है।
एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 11 से 16 अक्टूबर तक यूपी में कहीं भी बारिश के आसार नहीं है। इस दौरान मौसम शुष्क रह सकता है और दिन में तेज धूप खिली रह सकती है। बारिश की कमी से हवा में नमी घटेगी और सुबह-शाम के समय हल्की सर्दी और महसूस होगी। खासतौर पर यह मौसम (UP Weather Forecast) किसानों और यात्रियों के लिए अनुकूल रहने वाले हैं।
कैसा रहेगा यूपी का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान (UP Minimum Tempratuire) ऐसा ही बना रह सकता है। हालांकि, दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान सुबह-शाम की सर्दी धीरे-धीरे बढ़ सकती है, लेकिन दिन में गर्माहट बनी रह सकती है। अक्टूबर के आख़िरी हिस्से तक सर्दी की तीव्रता और अधिक महसूस होने लगेगी।
