home page

Kal ka mausam : उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के लिए फिर से अलर्ट जारी, इन जिलों में होगी भारी बारिश

UP Weather : यूपी में मौसम पल-पल बदल रहा है। अब बीते कुद दिनों से यहां पर जोरदार बारिश देखने को मिली रही है और अब हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में  48 घंटे के लिए झमाझम बारिश (UP Rain Alert)को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान तापमान में भी थोड़ी कमी आने की संभावना है। आइए जानते हैं यूपी के किन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 

 | 
Kal ka mausam : उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के लिए फिर से अलर्ट जारी, इन जिलों में होगी भारी बारिश 

HR Breaking News (UP Weather) यूपी में मानसून का कहर बरप रहा है। बीते कुछ दिनों से छुटपुट बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हा गया है,  लेकिन बारिश  के बीच-बीच आई धूप के चलते उमस ने भी गर्मी बढ़ा रखी है।

 

अब इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam)में 48 घंटे के लिए भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी के किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 

 

कब तक बना रहेगा बारिश का दौर


मौसम विभाग का कहना है कि अब दो दिन पश्चिम यूपी में भारी बारिश (Heavy rain in West UP) होने की संभावना हैं। अब तक पश्चिम यूपी में भले ही कम बारिश हुई है। अब इसके बाद दोबारा पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि आज 20 जुलाई से 22 जुलाई तक भारी बारिश के आसार जताए हैं। बारिश के इस दौर से उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 

बीते दिनों कहां हुई भारी बारिश


मौसम विभाग (IMD Rain Alert)का कहना है कि बीते दिनों मेरठ (Meerut Weather Temprature) में दिन-रात का तापमान तकरीबन 26 एवं 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 0.5 एवं 0.1 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड हुआ है।

दो दिन सापेक्ष दिन के तापमान में बदलाव नहीं हुआ है, जबकि रात में मामूली गिरावट आई है। जबकि बीते 24 घंटे में भी कुछ ही हिस्सों में बौछारें गिरी है।


कमजोर पड़े बादल, अब बूंदाबांदी के आसार


भारी बरसात के बाद ताजनगरी आगरा (Taj City Agra Ka Mausam) में बादलों की रफ्तार थोड़ी कमजोर हो गई है। ताजनगरी आगरा में आने वाले दिनों में सिर्फ बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जताया गया हैं।

इस दौरान तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच बना रह सकता है। बीते तीन दिन भी शहर के लिए बेहद राहत भरी रही है। इस दौरान कभी तेज तो कभी मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। 


बारिश के दौरान कैसा रहा तापमान


वहीं, शुक्रवार को भी कई जगहों पर फुहारें झरती रहीं, लेकिन बीते दिनों बादल कमजोर साबित हो गए। बीते दिनों बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। इस दौरान तापमान (UP Weather Temprature) में भी बढ़ोतरी हुई।

इस दौरान अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि 20 से 22 जुलाई तक तेज रफ्तार हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है।


अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम


वाराणसी के मौसम (Varanasi Weather Forecast) की बात करें तो यहां निचले वायुमंडल में अवदाब बनने से बीते दिनों यहां के वातावरण से नमी गायब हो गई। इससे तापमान में बढ़ौतरी हुई और लोगों को धूप की चुभन महसूस हुई। इस दौराना यहां का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के चलते रविवार को मानसून ट्रफ दोबारा एक्टिव होने के आसार है। इससे दो दिन बाद फिर से तेज बारिश होने के आसार है। हालांकि इससे पहले छिटपुट बारिश होने के आसार है।

कहां बरस रहे ज्यादा बादल


जुलाई (Mausam Ka Updates) के आधा से ज्यादा महीने बीतने के बाद भी मुरादाबाद में अब तक बारिश देखने को नहीं मिली है। एक्सपर्ट के मुताबिक इस बार मानसून की ट्रफ लाइन डायवर्ट हो गई है और यह यूपी की तरफ केंद्रित नहीं है, जिसकी वजह से मुरादाबाद समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश परिदृश्य गायब है।

देखा जाए तो वैो सिर्फ अधिक हरियाली वाले क्षेत्र में ही बारिश हो रही है। कांठ रोड समेत कुछ हरे-भरे क्षेत्रों में पॉकेट रेन ज्यादा होती नहीं दिख रही है।


सभी राज्यों में क्यों नहीं हो रही समान बारिश


मानसून के बादल इस बार अलग-अलग जगहों में ही बरस रहे हैं। इस बार मानसून में देश के सभी राज्यों में  एक समान बारिश नहीं हो रही है। एक्सपर्ट के मुताबिक जिन इलाकों में हरियाली है और इसकी वजह से नमी थोड़ी ज्यादा है तो उन टुकड़ों में बंटे बादल उन इलाकों में ही अधिक बरस रहे हैं।

जैसे ही कांठ रोड, सिविल लाइन समेत कुछ हरे-भरे जगहों में ही पॉकेट रेन ज्यादा होती नजर आ रही है। जबकि, दिल्ली रोड समेत कई अन्य इलाकों (Weather Forecast) पर बारिश कम हुई है।

एक्सपर्ट ने दी मौसम की जानकारी


एक्सपर्ट का कहना है कि वर्तमान मानसून (Monsoon Weather updates) सीजन में अब तक अच्छी बारिश का परिदृश्य नहीं बना है। जिन इलाकों में हरियाली व नमी ज्यादा है। ऐसे बादल सिर्फ वहीं पर खूब बरस रहे हैं।

उनका कहना है कि जुलाई में सिर्फ 90 मिलीमीटर ही बारिश रिकॉर्ड  की गई है। जबकि, अभी तक जुलाई की औसत बारिश चार सौ मिलीमीटर है। इस बार सभी जगहों पर एक साथ बारिश नहीं हुई हैं। कभी कहीं तो छींटे पड़ रहे हैं।