Maruti jimny में मिलने वाले ये 5 फायदे, Thar वालों को नहीं मिलते
Maruti jimny को कम्पनी ने कुछ समय पहले लॉन्च किया था पर ये ग्राहकों को उतनी ज्यादा पसंद नहीं आ रही। कम्पनी इस गाडी पर तगड़े ऑफर दे रही है पर फिर भी ग्राहक इसे नहीं खरीद रहे। ग्राहकक इस गाडी की बजाय Mahindra Thar लेना ज्यादा सही मान रहे हैं पर आज हम आपको Maruti jimny की ऐसी 5 खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो थार में नहीं मिलती। आइये जानते हैं इनके बारे में
HR Breaking News, New Delhi : जिम्नी को मारुति सुजुकी ने जून 2023 में लॉन्च किया था और अब ये एसयूवी इंडियन मार्केट में एक साल पूरा करने जा रही है. वैसे तो जिम्नी को कंपनी भारत के अलावा कई देशों में बेच रही यही, लेकिन भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल कई मामलों में काफी खास है. मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny varients) को भारत में 5 डोर वैरिएंट और स्टैंडर्ड तौर पर 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है जो इसके प्रैक्टिकैलिटी के मामले में महिंद्रा थार से बढ़त दिलाता है. मारुति जिम्नी की कई ऐसी खूबियां हैं जो इसे महिंद्रा थार पर बढ़त दिलाती हैं,
Car Tips : पुरानी कार की लेनी है ज्यादा कीमत तो करने होंगे ये 5 काम
1. ऑल पर्पस गाड़ी है जिम्नी: जिम्नी को कंपनी ने एक ऑल पर्पस कार के तौर पर डिजाइन किया है. इसे आप सिटी में चलाने के साथ-साथ ऑफ रोड के लिए बीच इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने इसमें ऐसे सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया है जो हर तरह की सड़क पर बेहतर परफॉर्म करता है.
2. 5-डोर: मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny 5 door) में कंपनी ने 5 दरवाजे दिए हैं. वहीं अगर महिंद्रा थार (mahindra thar) को देखा जाए तो यह कार अभी भी 3 दरवाजों वाले सेटअप के साथ आ रही है. इस वजह से जिम्नी की पिछली सीट में बैठने वाले लोगों को कार में बैठने में कोई परेशानी नहीं होती है. इस एसयूवी में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.
3. हार्ड टॉप रूफ: मारुति जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny ka hard roof) के सभी वैरिएंट हार्ड टॉप रूफ के साथ आते हैं जो इसे एक कम्पलीट पैकेज बनाते हैं. वहीं महिंद्रा थार (mahindra thar hard roof) हार्ड टॉप और कैनवास रूफ ऑप्शन में आती है.
Car Tips : पुरानी कार की लेनी है ज्यादा कीमत तो करने होंगे ये 5 काम
4. स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव: जिम्नी को दो वैरिएंट- अल्फ़ा और ज़ेटा में पेश किया गया है. दोनों वैरिएंट 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. जिम्नी में स्टैंडर्ड तौर पर 4 व्हील ड्राइव सिस्टम उपलब्ध है. यानी इसका कोई भी वैरिएंट खरीदने पर 4 व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा.
5. बूट स्पेस: जिम्नी के (Maruti Suzuki Jimny ka bootspace) बूटस्पेस में सामान रखने के लिए काफी जगह मिल जाती है. इसमें 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसे पीछे की सीटों को नीचे गिराकर 332 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
