home page

5 Door Thar देगी 66 लाख वाली Rubicon का मज़ा, इतने मिलेंगे फीचर

Thar के दीवाने बेसब्री से इस गाडी (5 door thar) का इंतज़ार कर रहे हैं, कम्पनी ने बताया की जल्दी ही सड़कों पर आपको 5 door thar देखने को मिलेगी और इस बार इस गाडी में इतनी फीचर मिलेंगे जो किसी दूसरी गाड़ी में नहीं मिलते | ये गाडी कम बजट में आपको 66 लाख वाली Rubicon का मज़ा देगी | आइये जानते हैं इस गाड़ी के बारे में 
 | 
5 Door Thar

HR Breaking News, New Delhi : Mahindra Thar के लुक्स का कौन दिवाना नहीं है. रोड प्रेजेंस के मामले में ये कार अपनी से डबल कीमत वाली कारों को भी टक्कर देती है. ऑफ-रोड और स्टाइल के दिवानों के लिए ये कार (5 door thar) लांच के बाद से ही पहली पसंद बनी हुई है. अब इस जबर्दस्त SUV को बड़े बदलावों के साथ पेश करने की तैयारी है. खबरों के मुताबिक इसका नया वर्जन 2 डोर न होके 5 डोर (5 door thar news) होने वाला है. इसका ये वर्जन महिंद्रा 2024 में लांच कर सकती है. आइये आपको देते हैं थार के इस वर्जन (5 door thar colors) जुड़ी से और ज्यादा जानकारी.

जल्दी लॉन्च होगी 5 Door Thar , इतनी होगी कीमत

लेटेस्ट फीचर्स लेस होगी नई थार
आने वाली 5 डोर थार (5 door thar big news) में बहुत कुछ नया देखने मिल सकता है. मीडिया में फैल रहीं खबरों की माने तो नई थार में बड़ा व्हीलबेस हो सकता है जिससे कि इसके केबिन के स्पेस को और ज्यादा बहतर किया जा सकता है. आराम दायक 5 सीटिंग के साथ इसमें बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा. इसके अलावा इस कार के केबिन में कई प्रीमियम फीचर्स होंगे और पूरी कार में सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान 5 डोर थार (5 door thar) को सड़को पर देखा गया है. जिसके स्पाई इमेज वायरल हो रही है. 

जल्दी लॉन्च होगी 5 Door Thar , इतनी होगी कीमत

जिम्नी का अंत और रुबीकॉन का मज़ा 
थार जब से लांच हुई थी इसमें 5 डोर (5 door thar price) की कमी महसूस की जा रही थी और यही इस कार का सबसे बड़ा ड्रा-बैक बना हुआ था. मारुती ने इसको टक्कर देने के लिए जिम्नी को लांच किया था पर वे भारतीय बाज़ार में कुछ खास कर नहीं पाई. अब थार के 5 डोर वर्जन आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जिम्नी की मार्केट को और ज्यादा नुकसान हो सकता है. साथ ही 5 डोर थार (5 door thar) आने के बाद इसको खरीदने वालों को ऐसा लग सकता है कि वह देसी जीप रैंगलर रूबिकॉन को चला रहे हैं. 

जल्दी लॉन्च होगी 5 Door Thar , इतनी होगी कीमत

इतनी होगी कीमत (5 door thar price)

ग्राहक बहुत बेसब्री से इस 5 door thar का इंतज़र कर रहे हैं और इसके बारे में इंटरनेट पर काफी खोजबीन भी कर रहे हैं | दमदार इंजन और कमल की लुक्स के साथ ये थार किसी महंगी गाडी को टक्कर देती नज़र आएगी | HR Breaking News के सूत्रों से पता चला है की 5 Toor Thar जो इस साल लॉन्च होने वाली है और इसकी कीमत 15.00 - 18.00 लाख के बीच हो सकती है और अगर ये गाडी लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती है तो ये देश की नंबर 1 SUV बन सकती है |