home page

Auto News : अगले महीने लॉन्च होने जा रही ये धांसू कार, फीचर्स देख रह जाओगे र्हैरान

मार्केट में गाड़ियों की भरमार है इसके चलते लोगों के दिलों पर राज करने आ रही है टोयोटा की ये धाकड़ कार जिसको देख लोग हो जाएगें दीवाने। अगर आप भी इस कार को लेना चाहते हैं तो देर किस बात की बुकिंग के लिए जल्द ही आवेदन कर लें खबर में जानिए क्या है कार की खसियत।  
 
 | 
Auto News : अगले महीने लॉन्च होने जा रही ये धांसू कार, फीचर्स देख रह जाओगे र्हैरान

HR Breaking News : ब्यूरो : टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर मिड-साइज एसयूवी 16 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च होने जा रही है। टोयोटा ने इसे हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा है जिसका इस सेगमेंट में मौजूदा समय में दबदबा है। इसके अलावा सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन, एमजी एस्टर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से भी होगा। Toyota Hyyder की बुकिंग पहले ही 25,000 रुपये की कीमत से शुरू कर दी गई है। इसे टोयोटा और मारुति सुजुकी की साझेदारी के तहत को-डेवल्प किया गया है।


1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (1.5-litre mild-hybrid petrol engine)

Toyota की Urban Cruiser Highrider में सेगमेंट का पहला माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव (all-wheel-drive) वाला सेगमेंट का पहला मॉडल भी है। हाई राइडर में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो e-drive ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका इंजन आउटपुट 68 किलोवाट का है और यह 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में कैपेबिल है। इसका मोटर आउटपुट 59 किलोवाट की पावर और 141Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। दोनों मोटर मिलकर 85 किलोवाट का आउटपुट जनरेट करने में कैपेबिल हैं।


ये भी पढ़ें : Toyota इस दिन लॉन्च करेगी, तगड़ी ताकत वाला पिकअप ट्रक.....


जानिए टोयोटा हाईराइडर का एक्सटीरियर (Exterior of Toyota Highrider)

Toyota की इस कॉम्पैक्ट SUV के एक्सटीरियर की बात की जाए इसे डुअल-टोन कलर दिया गया है। यानी इसे रेड+ब्लैक या ब्लू+ब्लैक कॉम्बिनेशन के साथ खरीद पाएंगे। ये हो सकता है कि लॉन्चिंग के वक्त इसमें कई कलर ऑप्शन मिलें। इसमें एक बड़ा बोनट, क्रोम स्ट्रिप, स्प्लिट LED DRLs और एक बड़ा एयर डैम दिया गया है। इसके पीछे की ओर रैपराउंड टेल लैंप्स मिलते हैं। SUV में एकदम नए डिजाइन वाले डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए हैं। ये नॉर्मल अर्बन क्रूजर की तुलना में ज्यााद लंबी है।


जानिए टोयोटा हाईराइडर का इंटीरियर (Interior of Toyota Highrider)


ये भी जानें : Toyota मार्केट में जल्द पेश करेगी ये तगड़ी कारें, फोटो हुई वायरल

गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल-टोन फिनिश मिलेगी। डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच लेदर देखने को मिलता है। इस मिड-साइज SUV में आपको फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, HUD और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा अर्बन क्रूजरमें रियर AC वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जैसे ही हमने एक दिन पहले लॉन्च हुई New Brezza में देखे हैं।

टोयोटा हाईराइडर की सेफ्टी (Toyota Highrider Safety)


Toyota Urban Cruiser Highrider  में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड और हिल स्टार्ट असिस्ट को जोड़ा गया है। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, दोनों रो के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी सेफ्टी फीचर्स के तौर पर है। लगभग यही फीचर न्यू ब्रेजा में भी दिए हैं। अभी कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 10 से 16 लाख के बीच होगी।