home page

BSNL लेकर आया नया प्रीपेड प्लान, 600 रूपये के रिचार्ज में 14 महीने चलेगा....

Bharat Sanchar Nigam: देश के स्वामित्व वाली कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में अपने मोबाइल यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान (new prepaid plan)लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 797 रुपये है। यह एक प्लान (Plan)वाउचर है, जिसका उद्देश्य यूजर्स को लंबी वैलिडिटी (long validity)देना है।
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) BSNL Plan: प्लान में मिलने वाले बेनेफिट केवल पहले 60 दिनों के लिए ही रहेंगे और फिर यूजर्स अपनी इच्छानुसार टॉकटाइम पैक (talk time pack)या डेटा पैक एड कर सकेंगे। यह प्लान उस उपयोगकर्ता के लिए एक बढ़िया विकल्प होगा जो स्मार्टफोन में अपने BSNL कनेक्शन को सेकेंडरी सिम (secondary sim)के रूप में रखना चाहता है।

ये भी जानिए :BSNL ने कर दिया धमाल,अब यूजर्स को मिलेंगी ये बेतरहीन सुविधाएं


BSNL के ₹797 वाला प्रीपेड प्लान


BSNL के 797 रूपये वाले प्लान से यूजर्स का मोबाइल 395 दिन एक्टिव रहेगा। क्योंकि इस प्लान की अवधि 395 दिन की होगी। BSNL के 797 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पहले 60 दिनों तक 2GB रोजाना डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन दिए जाएंगे। डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड घट कर 80 KBPS हो जाएगी। 60 दिनों के बाद ये सारे लाभ खत्म हो जाएंगे, लेकिन सिम कार्ड एक्टिव रहेगा।


ऐसे चलेगा 425 दिन

ये भी जानिए :BSNL लाया धमाकेदार प्लान, JIO और Airtel को छोड़ा पीछे

इस प्लान की सामान्य अवधी तो 395 दिनों की है। लेकिन 12 जून, 2022 तक BSNL इस प्लान के साथ 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी की पेशकश करेगी। बहुत सारे टॉकटाइम वाउचर और डेटा वाउचर ऐसे हैं जिन्हें आप जब भी ज़रूरत महसूस हो, इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। BSNL द्वारा पेश किए गए प्रीपेड प्लान के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह होती है कि वे सुपर किफायती होते हैं।