home page

Bajaj ने लॉन्च की सबसे सस्ती और धाकड़ बाइक, माइलेज में है सबसे बेस्ट

Auto News : क्या आप कोई नई बाइक लेने की सोच रहे हैं अगर हां तो थोड़ा सा इतंजार और कर लें मार्केट में Bajaj कंपनी सबसे सस्ती बाइक लेकर आ रही है जिसकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है और इसकी फीचर्स भी कमाल की दि गई है खबर में जानिए पूरी डिटेल। 

 | 

HR Breaking News : ब्यूरो :जैसा की आप जानते हैं vehicle company bajaj एक नई बाइक लाने जा रही है. यह 125 CC वाली Bajaj CT125X होगी. बाइक डीलरशिप पर पहुचने लगी है. ऐसे में इसके जल्द ही लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं. इस बाइक को कंपनी खास तौर पर कम्यूटर सेगमेंट के ग्राहकों के लिए ला रही है.

यानी यह बाइक कम कीमत में अच्छा माइलेज देने वाली होगी. ऐसे में अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं. बाइक की कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हुई है. यहां हम आपको बाइक के इंजन से लेकर फीचर्स और कीमत तक की डिटेल्स बता रहे हैं. 


यहां देखें बाइक का डिजाइन


अपकमिंग बजाज CT125X में सिंगल पीस सीट, USB चार्जर और नए graphics दिए जाएंगे. बजाज CT125X को एक डीलरशिप पर देखा गया है. 


ये भी जानें : Tata Nexon को खरीदने से पहले जाने लें ये खास बातें, जानिए कितनी कटेगी EMI


नाम के Youtube channel ने इसका वीडियो पोस्ट किया है. बाइक का डिजाइन और इंजन लेआउट बिल्कुल मौजूदा CT110X जैसा दिखता है. ब्लैक और रेड शेड के अलावा इसे एक नया डुअल-टोन ग्लॉसी ब्लैक और ग्रीन शेड भी दिया गया है. वर्तमान CT110X के मुकाबले अपकमिंग CT125X में बॉडी पैनल पर नए ग्राफिक्स मिलते हैं. हालांकि सबसे बड़ा अपडेट इसके सीट डिजाइन और हैंडलबार क्लैम्प पर लगा USB चार्जर है.

ये भी पढ़ें : Tata Punch : सस्ती होने के कारण इस गाड़ी की सेल बढ़ी, बिक्री 1 लाख के पार

CT125X में साधारण टायर दिए जा सकते हैं, जबकि CT110X में डुअल पर्पज टायर मिलते है. ऐसा लगता है कि इसका इंजन डिस्कवर 125 से लिया गया है. कुल मिलाकर बिल्ड क्वालिटी अच्छी दिखती है. उम्मीद की जा रही है कि बाइक की कीमत 80 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.