Royal Enfield की बाइक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्द करें खरीददारी
HR Breaking News (ब्यूरो) Royal Enfield Classic 350 : इसमे आपको कई आकर्षक फीचर्स भी उप्लब्ध कराए गए हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज (Royal Enfield Classic 350 Halcyon Series) विद डुअल एबीएस चैनल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी के द्वारा ₹1,98,971 रखी गई है। कंपनी की इस बाइक की ऑन रोड किमत ₹2,20,558 पर पहुँच जाती है। इसपर कंपनी फाइनेंस प्लान की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।
ये भी जानिए : रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक रेंज में, जानिए कब होगी लॉन्च...
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज (Royal Enfield Classic 350 Halcyon Series) विद डुअल एबीएस
चैनल का फाइनेंस सुविधा:
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज (Royal Enfield Classic 350 Halcyon Series) विद डुअल एबीएस चैनल को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक ₹1,98,558 का लोन ऑफर करती है। इस लोन के उप्लब्ध हो जाने के बाद ₹22,000 का न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी को करके इस बाइक को खरीद सकते हैं।
बैंक से मिले लोन अमाउंट को ₹6,041 की मंथली ईएमआई के जरिए चुकाया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज (Royal Enfield Classic 350 Halcyon Series) विद डुअल एबीएस चैनल पर बैंक से लोन 3 वर्ष के लिए मिलता है और इसपर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से बैंक ब्याज लेती है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज (Royal Enfield Classic 350 Halcyon Series) विद डुअल एबीएस
चैनल के आकर्षक स्पेसिफिकेशन्स:
ये भी जानिए : जोरदार लुक और दमदार इंजन के साथ आ रही रॉयल एनफील्ड ‘शॉटगन’
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हेल्सियन सीरीज (Royal Enfield Classic 350 Halcyon Series) विद डुअल एबीएस चैनल में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 349.34 सीसी का इंजन उप्लब्ध कराया है। यह इंजन 20.21 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स उप्लब्ध कराती है। इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
