home page

कम कीमत में खरीदें सेकेंड हैंड कार, कंपनी दे रही खास ऑफर

हम आपको बता दें कि अब आप टोयोटा की सेकेंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं। अब ग्राहकों को टोयोटा खरीदने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नही पड़ेगी। पूरी जानकारी के लिए खबर को जरूर पढ़ें। 

 | 

 HR Breaking News : आपको टोयोटा Toyota की गाड़ियां पसंद हैं, लेकिन इनकी कीमत ज्यादा लगती है, तब ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है। दरअसल, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने देश में अपना पहला यूज्ड कार आउटलेट शुरू किया है। यानी अब आप इस कंपनी की सेकेंड हैंड कार भी खरीद पाएंगे। इस आउट्लेट पर टोयोटा की हर यूज्ड कार ग्राहकों को पूरी तरह से ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) के साथ मिलेगी। टोयोटा Toyota देश की पहली ऐसी व्हीकल मैन्युफैक्चर कंपनी बन गई है, जिसने अपने ग्राहकों को यूज्ड कार देने के लिए आउटलेट खोला है।


टोयोटा किर्लोस्कर Toyota Kirloskar मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर ने बताया है कि भारत में यूज्ड कारों की डिमांड में हर साल तेजी देखने को मिल रही है और हमारे ग्राहकों के लिए बढ़ी हुई विश्वसनीयता के साथ टोयोटा Toyota का यूज्ड कार आउटलेट, देश में यूज्ड कार बाजार तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है।

ये भी जानें :Toyota Fortuner को मॉडिफाइ कर बना दिया लैंबॉर्गिनी जैसा


कार को 203 टेस्ट पॉइंट्स पर परखा जाएगा The car will be tested on 203 test points

टोयोटा Toyota ने अपने इस सेकेंड हैंड कार की खरीदने और बेचने वाले पहले आउटलेट को बेंगलुरु में शुरू किया है। जहां सिर्फ टोयोटा Toyota के ही यूज्ड गाड़ियों का बिजनेस किया जाएगा। यहां आने वाली हर पुरानी टोयोटा कार को उसके मौजूदा हालात और क्वालिटी के लिए कंपनी की ही टीकेएम वर्कशॉप TKM Workshop में टेस्ट से गुजरना होगा। यहां पर हर कार को वैश्विक मानकों के आधार पर कुल 203 टेस्ट पॉइंट्स पर परखा जाएगा। जिससे इन यूज्ड कार के री-सेलिंग re-sellingप्रोफाइल को तैयार करते हुए कार की सभी क्वालिटी के स्तर का एक डॉक्युमेंट document तैयार किया जा सके। ताकि जो ग्राहक इस आउटलेट से टोयोटा की कार खरीदें उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

ये भी पढ़ें :दिल जीतने आ रही है Toyota की नई फॉर्च्यूनर, देखें फोटो

फाइनेंस, इंश्योरेंस, एक्सेसरीज की सुविधा मिलेगी Facility of finance, insurance, accessories will be available

इस आउलेट के माध्यम से टोयोटा Toyota की सेकेंड हैंड कारों के खरीदने वाले अपने ग्राहकों को फाइनेंस, इंश्योरेंस और एक्सेसरीज जैसी कई सुविधाएं भी दे रही है। ग्राहक यू ट्रस्ट की वेबसाइट पर जा करके अपनी कार का मूल्यांकन भी कर सकते हैं। साथ ही शोरूम को डिजिटल रूप से इन्टीग्रेट भी किया जाएगा। जिससे ग्राहकों को व्हीकल से जुड़ी पूरी तरह से जानकारी मिल सके। जहां ग्राहक मोर विकल्प पर क्लिक करके अपने व्हीकल का ऑनलाइन मूल्यांकन भी कर सकते हैं। साथ ही कार के मालिकों को कंपनी के एक्सक्लूसिव शोरूम में अपनी गाड़ियों को बेचने का भी ऑप्शन दिया गया है।