Car Purchasing Tips : पांच बातें जानकर ही कार शौरूम में रखे पांव
Cars Update : इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी नई गाड़ी लेने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर खास आपके लिए है. आज हम आपको गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर्स में कुछ हिडन ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
HR Breaking News (नई दिल्ली) : नवरात्रों में नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. फेस्टिव सीजन में बड़ी संख्या में लोग कार खरीदने का प्लान करते हैं. ऐसे में कंपनीज भी कई तरह के ऑफर मार्केट में उतारती हैं, इसके फायदे भी कई होते हैं. लेकिन इन सभी ऑफर्स में भी कुछ हिडन डिस्काउंट होते हैं जिनको यदि हम समझ लें तो बड़े फायदे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : कभी पत्नी की सैलरी पर करते थे गुजारा, छोटे कमरे से शुरू किया कारोबार, आज करोड़ों के मालिक
वहीं रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस को लेकर भी कई कंपनियां ऑफर देती हैं. इन सभी बातों के साथ ही यदि आप कार को फाइनेंस करवा रहे हैं तो भी आप बड़ी बचत कर सकते हैं. बस जरूरत है 5 बातों को ध्यान में रखने की. आइये आपको बताते हैं कौन सी हैं वो 5 बातें जो आपको बड़ा फायदा करवा सकती हैं.
डिस्काउंट के साथ क्या ऑफर
कंपनीज कई बार कैश डिस्काउंट के साथ ही कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज आफर भी देती हैं. इससे आपको 10 से लेकर 50 हजार तक का फायदा हो सकता है. वहीं कार प्राइज पर डिस्काउंट है या ऑन रोड प्राइज पर इसका जरूर पता करें. ऑन रोड प्राइज पर मिलने वाला डिस्काउंट काफी फायदेमंद होता है.
डीलर ऑफर भी चैक करें
कंपनियों की तरफ से मिलने वाले डिस्काउंट के साथ ही कई डीलर्स भी अपनी सेल बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर करते हैं. ऐसे डीलर्स का पता करें और डिस्काउंट को नैगोशिएट भी करें. इससे आपको बड़ा फायदा मिल सकता है.
पुरानी मैन्युफैक्चरिंग
डीलर्स के स्टॉक में कई बार पुरानी मैन्युफैचर्ड कार मौजूद रहती हैं. कार खरीदने से पहले कार की मैन्युफैक्चरिंग डेट देखें. पुरानी मैन्युफैक्चर्ड कार पर आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है. इन कारों को लेने में कोई नुकसान नहीं है क्योंकि सरकार उन कारों को रजिस्ट्रेशन डेट के हिसाब से ही सड़क पर उतरने वाली मानेंगी. हालांकि इस दौरान ये जरूर चैक करें कि वे किस पॉल्यूशन नॉर्म का मॉडल है. कार डीलर से आप बेसिक एक्सेसरीज की डिमांड कर सकते हैं. इनमें मड फ्लैप, मैटिंग, कार कवर, परफ्यूम जैसी एक्सेसरीज डीलर कॉम्प्लीमेंट्री देते हैं. वहीं आपके नैगोसिएशन पर निर्भर करता है कि आप एक्सेसरीज में और क्या ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें : एक समय था जब झाड़ू लगाकर पाले थे बच्चे, आज है RAS अधिकारी
इंश्योरेंस
इंश्योरेंस पॉलिसी को जरूर देखें और बीमा देने वाली कंपनियों के ऑफर देखें. ये चैक करें कि किस पॉलिसी प्रोवाइडर का सबसे कम प्रीमियम है और उसमें कितना कवर मिल रहा है. इश्योरेंस प्रोवाइडर से भी आप डिस्काउंट मांग सकते हैं.
फाइनेंस ऑप्शन चैक करें
यदि आप कार को लोन पर लेने जा रहे हैं तो फाइनेंस ऑप्शन भी चैक करें. यदि हो सके तो कार का डाउनपेमेंट ज्यादा करें. इससे आपकी ईएमआई तो कम आएगी ही, साथ ही इंट्रेस्ट के तौर पर कम पैसा देना होगा. बैंक के इंट्रेस्ट रेट चैक करें और कंपेयर करने के बाद ही फाइनेंस लें. लंबे समय का लोन लेने से बचें, इससे आपको किश्त कम दिखेगी लेकिन इंट्रेस्ट काफी ज्यादा लगेगा. साथ ही कुछ बैंक आपको गिफ्ट्स के ऑफर भी देते हैं.