home page

Car Smart : कार में लगा लें ये डिवाइस बन जाएगी स्मार्ट

क्या आपके पास भी कार है तो ये खबर जरूर पढ़ लें, अब स्मार्टफोन के साथ-साथ कार का स्मार्ट होना भी जरूरी है। वैसे तो मार्केट में बहुत सी एडंवास फीचर्स (ADVANCE FEATURES)से लैस कारें है, लेकिन आपकी कार स्मार्ट (car smart)नहीं है, तो अब आपको मायूस होने की जरूरत नहीं, बाजार में एक ऐसा डिवाइस आया है. जिससे आपकी कार कनेक्टेड(car connected), कार बन जाएगी।

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) अब हर कुछ स्मार्ट हो रहा है. ऐसे में कार का भी स्मार्ट होना जरूरी है. लेकिन, कई लोगों को लगता है इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. लेकिन, ऐसानहीं है. आप एक छोटे से गैजेट (Small gadgets)से अपनी कार को स्मार्ट बना सकते हैं।

ये भी जानिए : ये सस्ता एयर कंडीशनर फैन आपकी कार को बना देगा चिल्ड


यानी आप टॉप कार मॉडल्स के फीचर्स को अपनी कार में भी एक सस्ती लेकिन, छोटे गैजेटका इस्तेमाल करके यूज कर सकते हैं. हम यहां पर जिस एक्सेसरीज की बात कर रहे हैं वो Portronics का ऑटो कार-ब्लूटूथ रिसीवर हैंड्स-फ्री कॉलिंग, म्यूजिक सिस्टम है. 

ये सभी स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करता है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन पर 549 रुपये में बेचा जा रहा है. इस डिवाइस का यूज करके आप अपनी non-Bluetooth कार को ब्लूटूथ कार बना सकते हैं. इस वायरलेस गैजेट से आप अपने फोन से म्यूजिक स्ट्रीम कार स्टीरियो सिस्टम पर कर सकते हैं. 


यानी इसके लिए आपको किसी वायर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा आप कार से सीधे क्रिस्टल क्लियर साउंड के साथ फोन कॉल कर सकते हैं. इसमें इन-बिल्ट बटन भी दिया गया है. इससे आप साउंड के बेस को बैलेंस या बढ़ा सकते हैं. 


कंपनी ने कहा है कि इस एक्सेसरीज को ऑपरेट करना काफी आसान है. इसे आपको केवल एंड्रॉयड या आईफोन से कनेक्ट करना है. इसके बाद आपको इस एक्सेसरीज (Auto 12) कोकार की स्टीरियो से 3.5mm Aux केबल के जरिए कनेक्ट करना है. 

इससे आपकी कार स्टीरियो ब्लूटूथ बन जाती है और आप म्यूजिक को HD स्टीरियो साउंड में एंजॉय कर सकते हैं. जैसे की कोई कॉल आती है या आप कोई कॉल करते हैं तो ये ऑटोमैटिकली हैंड्स-फ्री मोड में स्विच कर देता है. इसे केवल कार स्टीरियो के लिए डिजाइन  डिजाइन किया गया है. 

ये भी जानिए : अब आपकी पुरानी कार बिकेगी अच्छी कीमत में, करना होगा ये काम

ये आपके कार को स्मार्ट भी बना देती है. यानी इसमें वॉयस-असिस्टेंट टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इससे आसानी से Siri, Google Assistant या दूसरे वॉयस असिस्टेंट को सिंगल वॉयस कमांड से एक्टिवेट किया जा सकता है. इससे आपको ड्राइविंग के समय कोई दिक्कत नहीं आती है