Powerstorm Desert Air Cooler Review: AC को फेल करने वाला कूलर, जानिए इसकी डिटेल
HR Breaking News, New Delhi: हिंडवेयर के Powerstorm Desert Air Cooler 65 लीटर, 83 लीटर और 115 लीटर में आते हैं। अगर लुक और फील की बात करें, तो कूलर के फ्रंट साइट में ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन मिलती है। साथ ही इसके ऊपरी और नीचे के हिस्से में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है, जो कूलर की खूबसूरत को बढ़ा देता है।
कूलर एंटी स्किड टॉप कवर के साथ आता है। कूलर घर के इंटीरियर में काफी कमाल का दिखता है। लुक और फील के मामले में यह एयर कूलर बेहतरीन है। कूलिंग की बात की जाएं, तो एयर कूलर में कमाल की कूलिंग मिलती है। लेकिन अगर आपको एसी की तरह बिल्कुल चिल्ड रूम चाहिए, तो एयर कूलर में आइस चेंबर दिया गया है।
किस मॉडल की कितनी कीमत
- 65 लीटर कीमत - 18,490 रुपये
- 83 लीटर कीमत - 20,990 रुपये
- 115 लीटर कीमत - 24, 490 रुपये
- बिजली खपत - 210 W
बिल्ट क्वॉलिटी
यह एयर कूलर प्लास्टिक फ्रेम में आता है। कूलर में कंपनी ने अच्छी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। हमने कूलर का करीब एक माह से ज्यादा इस्तेमाल किया। इस दौरान 83 लीटर वाटर कैपेसिटी के साथ कूलर को एक जगह से दूसरे जगह आसानी से मूव किया जा सका, जो कि एक अच्छी बात है, अगर प्लास्टिक की क्वॉलिटी ठीक ना होती, तो कूलर मूव करने पर व्हील्स टूट सकते थे। वाटर टैंक के साथ ही एयर कूलर की ऊपरे हिस्से में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की क्वॉलिटी शानदार है।
लुक और फील
हिंडवेयर कंपनी ने कूलर को डिजाइन करते हुए इस बात का खास ख्याल रखा है कि इसे 2 फीट चौड़े दरवाजे से अंदर बाहर किया जा सके। इसके लिए कंपनी कूलर की चौड़ाई 495mm रखा है। साथ ही कूलर को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया सके। ऐसे में वजह को 19 किग्रा. तक ही सीमित कर दिया गया है। कूलर लुक और फील के मामले में आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करता है।
कैसी है कूलिंग
बेहतर जरूरी हो जाता है कि अगर हम 20,000 रुपये के प्राइस में एयर कूलर खरीदते हैं, तो उसकी कूलिंग कैसी है, तो बता दें कि इस एयर कूलर की एयर डिलीवरी 5500 घन मीटर प्रति घंटे हैं। फैन का पीर आरपीएम लेवल 1380 है। एयर कूलर में 18 इंच के बड़े एल्यूमिनियम फैन ब्लेड दिए गए हैं। जिससे 18 मीटर दूर तक की कूलिंग मिलती है।
कूलर की खास बता है कि इसमें चारो डायमेंशन में एयर फ्लो होती है। इसके लिए कूलर में स्विंग कंट्रोल्स दिए गए हैं। साथ ही कूलर के राइड साइड एयर फ्लो के डायरेशन के बदलने के लिए दो साइड बटन दिए गए हैं, जिससे एयर फ्लो को ऊपर, नीचे और सीध में किया जा सकेगा। ओवरऑल कूलिंग की बात की जाएं, तो एयर कूलर में कमाल की कूलिंग मिलती है। लेकिन अगर आपको एसी की तरह बिल्कुल चिल्ड रूम चाहिए, तो एयर कूलर में आइस चेंबर दिया गया है, जहां से आइस डाला जा सकता है।
बता दें कि अगर आपके घर में बालकनी नहीं है, तब भी कूलर की कूलिंग में कोई कमी नहीं आती है। कूलर को इनडोर कूलिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कूलिंग को कंट्रोल करने के लिए तीन स्पीड कंट्रोल लो, मिडियन और हाई दिए गए हैं। साथ ही कूलर में वाटर लेवल एंडीकेटर दिया गया है, जो इंडीकेट करता रहता है कि वाटर टैंक में कितना पानी रह गया है।
क्या है कमी
अगर कमी की बात की जाएं, तो कूलर में अक्सर बैक्टीरिया पैदा होने और बारिश के वक्त मॉश्चचर होने का दिक्कत सामने आती है। ऐसे में हिंडवेयर की तरफ से एयर कूलर में तीनों तरह एंटीबैक्टीरियल हनीकॉम्ब पैड्स दिए गए हैं। वही मॉश्चर को दूर करने के लिए मॉश्चराइज्ड वर्टिकलर लौवर मूवमेंट का इस्तेमाल किया गया है।
वाटर टैंक
एयर कूलर में 83 लीटर का वाटर टैंक दिया गया है। इस वाटर टैंक को 24 घंटे में एक बार फुल करने की जरूरत होती है। अगर आप लगातार 24 घंटे एयर कूलर चलाते हैं, तो आपको केवल एक बार वाटर टैंक फुल करना होगा। वही अगर आप एक दिन में 5 से 6 घंटे कूलर चलाएंगे, तो करीब 4 दिनों तक बिना वाटर टैंक फुल किए एयर कूलर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
क्या एसी की मुकाबले एयर कूलर खरीदना होगा सही फैसला?
Powerstorm 65L Desert Air Cooler जीरों मेंटीनेंस के साथ आता है। अगर एक रूम से दूसरे रूम में एसी शिफ्ट करते हैं, तो आपको 1000 से 2000 रुपये का इंस्टॉलेशन खर्च आएगा। साथ ही एसी की सर्विसिंग में हर साल 1000 से 2000 रुपये का खर्च आता है।
इस एयर कूलर में जीरो मेंटीनेंस आत है। इसे आसानी से एक रूम से दूसरे रूम में मूव किया जा सकता है. साथ अगर आप रेंट पर रहते हैं, तो इस एयर कूलर को आसानी से एक जगह से दूसरी लोकेशन पर शिप्ट कर सकते हैं। अगर आप 20,000 रुपये में एसी खरीदते हैं, तो आपको 1 टन से कम क्षमता वाला 3 स्टार रेटिंग एसी मिलेगा। जिसकी कूलिंग भी कम होगी।
साथ ही बिजली का बिल ज्यादा आएगा। 3 स्टार रेटिंग वाला एसी औसतन 840W बिजली की खतप करता है, जबकि Powerstorm 65L Desert Air Cooler को मात्र 210W बिजली चाहिए, जो कि एसी के मुकाबले में चार गुना कम है। ऐसे में Powerstorm 65L Desert Air Cooler को 20,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में खरीदना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है।