EV: कम कीमत और धाकड़ फीचर्स के कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आंख बंद कर खरीद रहे लोग
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। एक तरफ जहां हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two-Wheeler) की डिमांड बढ़ रही है। तो दूसरी तरफ, कुछ कंपनियों को दमदार ईयरली ग्रोथ मिली है। अगस्त में हीरो इलेक्ट्रिक 10,476 यूनिट की सेल्स के साथ नंबर वन रही।
जबकि, एथर एनर्जी 867% की ईयरली ग्रोथ के साथ सबसे ज्यादा डिमांड वाली कंपनी रही। चलिए आपको पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two-Wheeler) के बारे में बताते हैं।
हीरो बेस्ट सेलर, एथर बेस्ट इन-डिमांडिंग
अगस्त में हीरो इलेक्ट्रिक 10,476 यूनिट बेचने के साथ सबसे बड़ी कंपनी रही। ये लगातार दूसरा मौका है जब कंपनी के सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) बेचे। कंपनी को 102% की ईयरली ग्रोथ मिली। इसके बाद ओकिनावा ने 199% की ईयरली ग्रोथ के साथ 8,554 यूनिट बेचीं। तीसरे नंबर पर 703% की ईयरली ग्रोथ के साथ एम्पीयर रही।
उसने 6,396 यूनिट बेची। हालांकि, चौथे नंबर पर रहने वाली एथर एनर्जी को 867% की ईयरली ग्रोथ रही। वो पिछले महीने 5,239 यूनिट की सेल्स के साथ मोस्ट इन-डिमांडिंग कंपनी भी रही। TVS भी टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। उसने 227% की ईयरली ग्रोथ के साथ 4,418 इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) बेचे।
ऑफर के चलते हीरो को मिल रहा फायदा
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two-Wheeler) कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतने का खास ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने इसे ओणम ऑफर का नाम दिया है।
इस ऑफर का फायदा कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले हर 100वें ग्राहक को मिलेगा। यानी 100 स्कूटर बिकने पर किसी एक ग्राहक को रेंडमली हीरो का इसेक्ट्रिक स्कूटक फ्री दिया जाएगा। हालांकि, ये ऑफर अभी सिर्फ केरल के ग्राहकों के लिए है।
ओला टॉप-5 से और प्योर EV टॉप-10 से बाहर
पिछले कुछ महीनों से ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले महीने तो कंपनी टॉप-5 की लिस्ट से भी बाहर हो गई। उसने अगस्त में 3,421 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। इस तरह वो 6वें स्थान पर रही। हालांकि, पिछले 5 महीने की सेल्स के दौरान ओला टॉप-3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।
दूसरी तरफ, प्योर EV टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बना पाई। इस कंपनी को बैटरी में आग लगने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले महीने प्योर EV ने महज 876 इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बेचे। इस नंबर के साथ वो 11वें स्थान पर रही।