Electric Vehicle: जल्द मार्केट में पेश करेगी ये इलेक्ट्रिक कारें, फीचर्स भी होगें धांसू
HR Breaking News (नई दिल्ली) Toyota Compact: अब टोयोटा कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी ने मिलान (इटली) में कॉन्सेप्ट व्हीकल्स के लिए 2022 कार डिजाइन अवॉर्ड जीता है. ऑडी स्काईस्फीयर, पोर्शे मिशन आर, वोल्वो कॉन्सेप्ट रिचार्ज, पोलस्टार ओ 2, लेक्सस इलेक्ट्रिफाइड स्पोर्ट और आईईडी अल्पाइन ए 4810 जैसी कई कॉन्सेप्ट कारों को पीछे करते हुए टोयोटा कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी ने यह खिताब अपने नाम किया है. इस कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी को फ्रांस के Nice में टोयोटा यूरोप डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर द्वारा बनाया गया है. बता दें कि कॉन्सेप्ट एसयूवी को अभी भी ऐसी स्थिति में नहीं देखा गया है, जिसे लॉन्च किया जा सके। फिलहाल, इसका अभी प्रोटोटाइप मॉडल है।
ये भी जानिए : Toyota Fortuner का नया मॉडल हुआ लांच, मिलेगें ये खास फिचर्स
कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी का डिजाइन टोयोटा की प्रसिद्ध लैंड क्रूजर के पहली पीढ़ी वाले मॉडल के जैसा कुछ है. यह 2006 वाली एफजे क्रूजर की याद भी दिलाता है. रेट्रो थीम को ध्यान में रखते हुए कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी में हॉरिजॉन्टल अरेंज्ड एलईडी हेडलाइट्स हैं. नए किस्म की ग्रिल है, जिसके केंद्र में टोयोटा लेटरिंग है, जो इसे जे80 लैंड क्रूजर जैसा बनाता है. इसमें बड़ी सिल्वर स्किड प्लेट और उभरे हुए चौकोर-ऑफ व्हील आर्च के साथ भारी फ्रंट बम्पर है, जो स्पष्ट रूप से इसे ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर बनाता है. वहीं, रूफ को फ्लोटिंग इफेक्ट दिया गया है. बोनट सपाट है।