home page

Flipkart पर भी मिलेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, आज से हो गया लॉन्च

अब आपको शोरूम पर जाने की जरूरत नहीं है.घर बैठे खरीद सकेगें इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओडर करने के 15 दिन बाद होगी होम डिलीवरी(home delivery). ऑनलाइन स्कूटर बेचने की इस तरह की भारत में पहली बार पहल हुई है।
 
 | 
Flipkart  पर भी मिलेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, आज से हो गया लॉन्च

HR Breaking News (ब्यूरो)  बेंगलुरू बेस्ड ईवी निर्माता बाउंस इनफिनिटी (Bounce Infinity) आज से भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी. ऑनलाइन ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter)बेचने की भारत में अपनी तरह की पहली पहल है. बाउंस इन्फिनिटी 22 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर अपनी पहली पेशकश के रूप में ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी.

ये भी जानिए : सिर्फ 20 हजार रूपए में घर लें जाएं Hero HF Deluxe Self बाइक

खास बात यह है कि बाउंस इन्फिनिटी बुकिंग के 15 दिनों के भीतर ग्राहकों के घर पर ई-स्कूटर की डिलीवरी करेगी. बाउंस इन्फिनिटी शुरुआती चरणों में पांच शहरों में इस योजना को शुरू कर रही है. इस योजना से दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के ग्राहकों को फायदा होगा. वे इस पहल के हिस्से के रूप में राज्य सब्सिडी का लाभ भी उठा सकेंगे.


घर बैठे होगा आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बीमा


फ्लिपकार्ट पर बुकिंग हो जाने के बाद बाउंस इनफिनिटी के डीलर ग्राहकों तक पहुंचेंगे. वे अन्य औपचारिकताओं के साथ आरटीओ रजिस्ट्रेशन और बीमा के साथ ग्राहकों की मदद करेंगे. इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी बुकिंग के 15 दिनों के अंदर कर दी जाएगी. ग्राहक अपने ऑर्डर पर रीयल-टाइम ट्रैकिंग अपडेट प्राप्त करने के लिए बाउंस इन्फिनिटी ग्राहक अनुभव टीम तक पहुंचने का विकल्प भी चुन सकते हैं.


85 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है स्कूटर


बाउंस इनफिनिटी ई1 में पावर मोड, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल और ड्रैग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी IP67-रेटेड 48V 2 KWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 85 किलोमीटर की रेंज देती है. बाउंस इन्फिनिटी ई1 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसमें स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉम्बैट ग्रे शामिल है.


स्कूटर में मिलते हैं दो चार्जिंग ऑप्शन

ये भी जानिए : 70 हजार की Hero Splendor Plus बाइक घर ले जाएं सिर्फ 10 हजार में...


Bounce Infinity E1 दो चार्जिंग ऑप्शन के साथ आता है. पहला स्वाइपेबल बैटरी है और दूसरे को बैटरी-ए-ए-सर्विस (BAAS) कहा जाता है. BAAS भारत में अपनी तरह का पहला है, जो पारंपरिक स्कूटरों की तुलना में रनिंग कॉस्ट को 40 प्रतिशत तक कम करने का दावा करता है. स्वैपेबल बैटरी तकनीक ग्राहकों को स्कूटर से बैटरी निकालने और घर या कार्यालय में चार्ज करने में आसानी प्रदान करती है.