home page

400 रुपये में लें AC का मजा,एक गिलास पानी पूरे कमरे को कर देगा ठंडा

HR BREAKING NEWS:  गर्मी का सीजन आ रहा है. लोगों ने कूलर और AC को सर्विस कराना शुरू कर दिया है. मार्केट में एक बेहद ही दमदार AC आता है जो अब तक के किसी भी एयर कंडीशनर से आकार में काफी छोटा है.
 | 
400 रुपये में लें AC का मजा,एक गिलास पानी पूरे कमरे को कर देगा ठंडा

अगर आप कम बिजली में ज्यादा गवा देने वाले पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस की तलाश में हैं, तो यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर शानदार ऑप्शन हो सकता है. कम कीमत वाले इस पोर्टेबल मिनी कूलर कुछ ही मिनट में कमरे को ठंडा कर सकता है. अगर आप खरीदने के इच्छुक हैं, तो आज हम आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं.


स्टडी के समय, ऑफिस का काम करते वक्त यह पोर्टेबल मिनी एसी बेस्ट साबित हो सकता है. इस डिवाइस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीदा जा सकता है.

कीमत की शुरुआत 400 से कम से शुरू होती है और 2 हजार रुपये तक जाती है. इसको अलग-अलग डिजाइन और शेप में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर की ऑप्शन्स अवेलेबल हैं, आप जाकर पसंदीदा मिनी एसी को चुन सकते हैं.


कैसे करेगा काम
इस के लिए आपको ड्राय आइस या फिर पानी का इस्तेमाल करना होगा. इसके जरिए ही यह कूलिंग देगा. इसको चलाना काफी आसान होगा और यह ज्यादा बिजली भी खर्च नहीं करता है. टेबल पर काम करने वालों के लिए यह डिवाइस काफी शानदार साबित होगी.