home page

Flipkart : सैमसंग गैलेक्सी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्द करें खरीददरी

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale 2022: अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे है तो  आपके लिए एक खुशखबरी है अब मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी(Samsung Galaxy) का नया फोन लॉन्च(new phone launch) हुआ है । इस फोन पर दमदार ऑफर (strong offer)चल रहा है अगर आप भी लेना चहते है तो जल्द खरीद लें फिर कहीं मौका हाथ से न चला जाए।इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

 | 
Flipkart : सैमसंग गैलेक्सी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्द करें खरीददरी

HR Breaking News (नई दिल्ली) सैमसंग के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग (Smartphone launch)कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान फोन को 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस कीमत में आपको 64 जीबी स्टोरेज (GB storage)वाला मॉडल मिलेगा।खरीदारी के दौरान अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं

ये भी जानिए : Honda livo : मात्रा 19 हजार में घर लाएं ये होंडा की दमदार बाइक, जानिए फीचर्स

 आपको 5 % का अनलिमिटेड कैशबैक (Unlimited Cashback)मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को 11,250 रुपये तक की छूट मिल रही है, लेकिन पूरा पैसा आपको तभी मिलेगा जब आपके स्मार्टफोन की कंडीशन अच्छी होगी। इस तरह आप इसे बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस स्मार्टफोन को हर महीने 2,000 नो कॉस्ट EMI ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं।


मुख्य फीचर-


रैम 4 GB
स्टोरेज 64 GB
डिस्प्ले 6.4 inches (16.26 cm)
कैमरा 48 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी 6000 mAh
परफॉर्मेंस MediaTek Helio G80