Flipkart ऑफर ! 30 हजार से ज्यादा की छूट पर घर लें आएं Nokia का 50-इंच का Smart TV

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) कई आकर्षक सेल्स और ऑफर्स के साथ आता है और यूजर्स के लिए हमेशा ही शॉपिंग को और दिलचस्प बना देता है.
हम आपको फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप नोकिया (Nokia) के 50-इंच के शानदार डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी (Smart TV) को 30 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर घर लेकर जा सकते हैं. इस डील में कई एडिश्नल ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
सस्ते से भी सस्ते हुए Smart TV, 55 इंची पर 60 हजार से भी ज्यादा की छूट
Nokia के 50-इंच वाले Smart TV पर पाएं भारी छूट
Nokia 50 inch Ultra HD 4K QLED Smart Android TV को फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन 28% के डिस्काउंट के बाद इसे 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
सस्ते से भी सस्ते हुए Smart TV, 55 इंची पर 60 हजार से भी ज्यादा की छूट
इस स्मार्ट टीवी को खरीदने के लिए अगर आप Federal Bank या IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दो हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.
ऐसे पाएं 30 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट डिस्काउंट और बैंक ऑफर, दोनों को मिलाकर आप 22 हजार रुपये की छूट पा चुके हैं. अपने पुराने स्मार्ट टीवी के बदले में इसे खरीदकर आप 11 हजार रुपये तक और बचा सकते हैं.
सस्ते से भी सस्ते हुए Smart TV, 55 इंची पर 60 हजार से भी ज्यादा की छूट
इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए टीवी की कीमत 69,999 रुपये से कम होकर अब 36,999 रुपये हो जाएगी यानी कुल मिलाकर इस डील में आपको 33 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकेंगे.
Nokia के Smart TV के फीचर्स
50-इंच के डिस्प्ले वाले Nokia 50 inch Ultra HD 4K QLED Smart Android TV में 3840 x 2160 पिक्सल का अल्ट्रा एचडी 4K रेसोल्यूशन, 60W का साउन्ड आउटपुट और 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है.
सस्ते से भी सस्ते हुए Smart TV, 55 इंची पर 60 हजार से भी ज्यादा की छूट
नोकिया का यह स्मार्ट टीवी Netflix, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar और YouTube जैसे ऐप्स को भी सपोर्ट करता है और इसमें गूगल असिस्टेन्ट (Google Assistant) और क्रोमकास्ट (Chromecast) पहले से ही मिलता है.