स्पीड के शौकीनों के लिए फर्राटा बाइक लॉन्च, 1 घंटे में 200km का सफर करेगी तय
HR Breaking News (ब्यूरो)कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने भारतीय बाजार में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए 2022 कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) को लॉन्च किया है। इसके एंट्री लेवल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपए है। पहले एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 3.24 लाख रुपए थी। यानी नए मॉडल के लिए ग्राहकों को 13 हजार रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। 2022 मॉडल में कंपनी ने ग्राफिक्स लेवल(graphics level) कई बदलाव किए हैं। ये देखने में पुराने मॉडल से ज्यादा बोल्ड और अट्रैक्टिव नजर आती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग देश भर में शुरू कर दी है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक गुजरात के शेरों की तरह दहाड़ेगी, 40 हजार सब्सिडी भी मिलेगी
कावासाकी निंजा 300 साइड व्यू
2022 कावासाकी निंजा 300 तीन कलर लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी में लॉन्च किया गया है। हालांकि, कलर्स 2021 मॉडल के समान हैं, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी पेंट ऑप्शन में अब नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। न्यू निंजा 300 के फेयरिंग और फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स नजर आ रहे हैं। वहीं, लाइम ग्रीन कलर मॉडल पर 2021 वर्जन के समान ग्राफिक्स दिए हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग तो शुरू कर दी है, लेकिन डिलीवरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Keeway क्रूजर बाइक कि मार्केट में बड़ी ड़िमांड़, रॉयल एनफील्ड़ को देगी जबरदस्त टक्कर
इंजन में कोई बदलाव नहीं किया
बाइक के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2022 कावासाकी निंजा 300 में BS6 296cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन को बरकरार रखता है। ये 38.4bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 192km/h तक है। वहीं, 0-100km/h की स्पीड ये 6.6 सेकेंड में पकड़ लेती है। नए मॉडल के फीचर्स भी पुराने वैरिएंट की तरह हैं। 2022 निंजा 300 में ट्विन-पॉड हैलोजन हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मैकेनिज्म और एक डुअल-चैनल ABS पैक मिलता है।
