home page

9999 रुपये में आज ही घर लें आएं 48 हजार रुपये वाला 43 inch Smart LED TV! कहीं मौका न चूके

फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर चल रहा है।  ये ऑफर सिमीत समय के लिए है अगर आप भी नया स्मार्ट टीवी खरीदने चाहते हैं तो जल्द करें कहीं मौका हाथ से न निकल जाए. आइए नीचे खबर में जानते हैं ऑफर डिटेल्स...

 | 
9999 रुपये में आज ही घर लें आएं 48 हजार रुपये वाला 43 inch Smart LED TV! कहीं मौका न चूके

HR Breaking News (ब्यूरो) : ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Big Billion Days सेल कल से फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स के लिए लाइव हो जाएगी। वहीं बाकी सभी यूजर्स के लिए यह सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है। इस सेल के दौरान कई रोमांचक ऑफर्स पर प्रोडक्ट बेचे जाएंगे। अगर आप अपने लिए स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो इस सेल में 43 इंच के स्मार्ट टीवी पर भारी छूट दी जा मिल रही है। फ्लिपकार्ट सेल में ये टीवी 37,991 रुपए के डिस्काउंट पर मिल रहा है। 

ये भी जानें : Samsung के 5G स्मार्टफोन पर मिल रही भंयकर छूट! खरीदने का सुनहरा मौका


9,999 रुपये में घर लाएं 43 इंच Smart TV


Big Billion Days सेल में iFFALCON के 43 इंच (43K61) स्मार्ट टीवी को 56 प्रतिशत की छूट के साथ 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी का एमआरपी 47,990 रुपये है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, ईएमआई के तहत टीवी खरीदने पर हर महीने 728 रुपये देकर घर लाया जा सकता है। इसके साथ 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स इसे 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे।


iFFalcon K61 स्मार्ट टीवी की खूबियां 


iFFalcon K61 टीवी 4K डिस्प्ले के साथ आता हैं और यह एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर काम करता है। टीवी चार डायमेंशन पर आपको वीडियो और पिक्चर क्वालिटी प्रदान करेगा, वो हैं क्लैरिटी, कलर काम्पन्सैशन और फ्रीक्वैंसी काम्पन्सैशन। इसमें डिस्प्ले और HDR10 सपोर्ट के साथ 1,296 माइक्रो डिमिंग ज़ोन आता है।

ये भी जानें : Motorola ने लॉन्च किया 200MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

टीवी में 12 वॉट के दो स्पीकर हैं जिससे कुल मिलाकर 24 वॉट आउटपुट मिलता है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी सपोर्ट भी मौजूद है। एंड्रॉयड टीवी होने के नाते इस टीवी में 5,000 से भी ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट गूगल प्ले पर मिलेगा, जिसमें Netflix, YouTube, Amazon Prime Video जैसी ऐप्स शामिल हैं। यह टीवी 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है।