कमाना चाहते हैं Dollar तो बनवा लें यह Document, जानें क्या है पूरा प्रोसेस
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, भारत में International Driving License भी बनता है, जिससे आप विदेश में भी कार या बाइक Driving का आनंद ले सकते हैं। इस International Driving License से आप किसी दूसरे देश में खुद गाड़ी ड्राइव कर उसे अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। साथ ही अगर आप वहां कमाई के उद्देश्य से जा रहे हैं तो वहां Driving कर मोटा पैसा भी कमा सकते हैं, बशर्ते उस समय आपके पास International Driving License होना चाहिए। भारतीय सड़क परिवहन प्राधिकरण द्वारा एक International Driving License जारी किया जाता है, ताकि DL धारक अन्य देशों में भी गाड़ी चला सकें।
4 लाख की गाड़ी मिल रही है 80 हजार रुपए में, जानिए कहां
अमेरिका में भी कर सकते हैं Driving
आपको बता दें कि भारत का International Driving License संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड समेत यूरोपीय उपमहाद्वीप के कई देशों में वैलिड है।
Petrol Price Today : कोलकाता में पेट्रोल हुआ 106 रूपए लीटर, दिवाली वाले दिन भी नहीं मिली राहत
कैसे बनवाएं International Driving License
International Driving License के लिए आप RTO कार्यालय या आधिकारिक वेबसाइट दोनों पर आवेदन कर सकते हैं। बस आपको कुछ जरूरी Documents की आवश्यकता होती है।
एक दिन के लिए आया Oppo के इस फोन पर तगड़ा ऑफर, 21 हजार तक की मिल रही है छूट
International Driving License के लिए जरूरी Documents
इसके लिए वर्तमान Driving License की कॉपी चाहिए होगी। साथ ही आप जिस देश की यात्रा कर रहे हैं, उसके पासपोर्ट-वीजा की प्रति होनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय यात्रा के टिकट की कॉपी होनी चाहिए। आयु प्रमाण और निवास प्रमाण पत्र की प्रति होना अनिवार्य है।भारतीय नागरिकता का प्रमाणित प्रमाण और फोटो होना जरूरी है। इसके साथ वैलिड हेल्थ फिटनेस होना बेहद आवश्यक है।
Gold Price Today : सोना हुआ धड़ाम, एक हफ्ते में 3000 रूपए गिरा, चांदी में भी गिरावट जारी
कहां जाना होगा? कैसे होगा आवेदन
International Driving License आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी RTO में जाना होगा। सभी Documents की फोटोकॉपी के साथ फॉर्म को संलग्न कर इसे जमा करना होगा। इसके बाद आपको शुल्क जमा करना होगा। यह प्रक्रिया Online और Offline दोनों में है। आप International Control Traffic Assiciation की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
