home page

Indian Railway : रात में सफर करने वालों के लिए रेलवे ने शुरू करदी ये खास सुविधा, अब नहीं होगी रात के सफर में परेशानी


रेलवे अपने ग्राहकों का ध्यान रखती है और उन्हें कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखती  है, इसलिए रेलवे ने रात में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये खास सुविधा शुरू की है।  जिससे सफर हो जायेगा और भी बेहतर।  आइये जानते हैं।  
 | 

HR Breaking News, New Delhi : अगर आप भी रेल से नाइट में सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप सफर के दौरान आराम से अपनी नींद पूरी कर सकते हैं. देश में अलग-अलग स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक सीढ़ी, बैठने-लेटने की व्यवस्था, खाने -पीने की सुविधा के साथ-साथ वाई-फाई तक की सुविधा दी जा रही है. यात्रियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखकर रेलवे बोर्ड अपनी सर्व‍िस में लगातार सुधार कर रहा है. और यही वजह है कि देश में लगातार रेलवे पैसेंजर्स में बढ़ोतरी हो रही है. अब इस बार रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

रेलवे ने शुरू की बड़ी सुविधा

दरअसल, रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा ही प्रयास किया जाता है. रेलवे की तरफ से इस बार शुरू की गई सर्व‍िस से आप सफर के दौरान भी रात में चैन की नींद ले सकेंगे. दरअसल, अब आपको सफर के दौरान  ज‍िस स्‍टेशन पर उतरना है, उसके छूटने की भी च‍िंता नहीं रहेगी. रेलवे आपको आपके गंतव्य स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा देगा. इससे आपका स्टेशन नहीं छूटेगा और आप चैन की नींद ले पाएंगे.

अब नहीं छूटेगा आपका स्टेशन!

रेलवे ने यात्रियों के लिए खास सर्व‍िस जिसका नाम 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' (destination alert wake up alarm) है, की शुरुआत की है. इसके तहत यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशन से 20 मिनट पहले कॉल कर के उठाया जाएगा. दरअसल, रेलवे को कई बार यात्रियों के सोए रह जाने के कारण स्टेशन छूटने की शिकायत मिली है. इस समस्‍या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है. इस सर्व‍िस को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया गया है.

कैसे म‍िलेगी यह सुव‍िधा?
इस सर्व‍िस को 139 नंबर पर शुरू किया गया है. इसके तहत यात्रियों को 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मंगनी होगी. यह सुविधा रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक के सफ़र के दौरान दी जाएगी. इससे यह फायदा यह होगा क‍ि रेलवे की तरफ से आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले उठा द‍िया जाएगा.

इस खास सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको महज 3 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप इस सर्विस को लेते हैं तो स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आपके फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा ताकि समय से आप अपने लगेज आद‍ि को सही तरीके से व्‍यवस्‍थ‍ित कर लें और स्टेशन आने पर आराम से उतर सकें.

जानिए सर्विस बुक करने का तरीका 

इस सर्विस (डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म) का लाभ लेने के लिए आप =IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करें. अब यहां अपनी भाषा का चयन करें. अब डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करें. अब पूछे जाने पर अपना 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करें. इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें. ऐसा करने से आपके नम्बर पर सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी और आपको स्‍टेशन आने से 20 म‍िनट पहले वेकअप अलर्ट म‍िलेगा.