home page

Indian Railway : रेलवे यात्री हो जाये सावधान, रेलवे ने रद्द करदी ये ट्रेने, घर से निकलने से पहले चैक करलें लिस्ट

रेलवे ने कई ट्रेने रद्द कर दी है जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामने करना पड़ सकता है और अगर भी कहीं जाने के लिए रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो पहले चैक करलें ये रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट।  
 | 

HR Breaking New, New Delhi : रेलवे के कई जोन में चल रहे विकास कार्य के कारण कई ट्रे्न रद्द कर दी गई हैं . धनबाद मंडल के बिल्ली जं. पर एनआई कार्य के मद्देनजर 04 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है वहीं 02 जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ का फैसला लिया गया है एवं 09 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा. अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में सफर की योजना बना रहे हैं तो पहले ये लिस्ट देख लें

रद्द होने वाली ट्रेनें 


1. 09.11.22, 11.11.22 एवं 13.11.22 को चोपन से खुलने वाली गाड़ी सं. 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस

2. 10.11.22, 12.11.22 एवं 14.11.22 को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस

3. 10.11.22, 12.11.22 एवं 14.11.22 को चोपन से खुलने वाली गाड़ी सं. 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस

4. 09.11.22, 11.11.22 एवं 13.11.22 को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस

5. 09.11.22 से 15.11.22 तक प्रयागराज से खुलने वाली गाड़ी सं. 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस

6. 10.11.22 से 15.11.22 तक चोपन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस

7. 09.11.22 से 14.11.22 तक गोमो से खुलने वाली गाड़ी सं. 03343 गोमो-चोपन स्पेशल

8. 10.11.22 से 16.11.22 तक चोपन से खुलने वाली गाड़ी सं. 03344 चोपन-गोमो स्पेशल

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें 

1. 09.11.22 एवं 11.11.22 को टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी सं.15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन स्टेशन पर किया जायेगा.

2. 10.11.22 एवं 12.11.22 को सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन स्टेशन से किया जायेगा.

3. 08, 10, 12 एवं 13.11.22 को टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन स्टेशन पर किया जायेगा.

4. 09, 11, 13 एवं 14.11.22 को शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन स्टेशन से किया जायेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें-
1. 09.11.22 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन ओबरा डैम-सलई बनवां के रास्ते किया जायेगा.

2. 12.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन सलई बनवां-ओबरा डैम के रास्ते किया जायेगा.

3.09.11.22 को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन ओबरा डैम-सलई बनवां के रास्ते किया जायेगा.

4. 10.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस का परिचालन सलई बनवां-ओबरा डैम के रास्ते किया जायेगा.

5. 09.11.22 से 13.11.22 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन सलई बनवां-ओबरा डैम के रास्ते किया जायेगा.

6. 09.11.22 से 13.11.22 तक जबलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन ओबरा डैम-सलई बनवां के रास्ते किया जायेगा.

7. 09.11.22 से 13.11.22 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन सलई बनवां-ओबरा डैम के रास्ते किया जायेगा.

8. 10.11.22 से 14.11.22 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन ओबरा डैम-सलई बनवां के रास्ते किया जायेगा.
9. 08.11.22, 09.11.22 एवं 11.11.22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते किया जायेगा.