home page

Indian Railway : ट्रेन में सोते हुए अब नहीं छूटेगा स्टेशन, रेलवे की इस सुविधा से मिलेगी यात्रियों को सहूलत

ट्रेन में सफर करते समय अक्सर यात्री सो जाते हैं जिसकी वजह से उनका स्टेशन छूट जाता है पर रेलवे ने ऐसी सुविधा शुरू की है जिससे अब किसी भी यात्री का स्टेशन नहीं छूटेगा।  आइये जानते हैं इस सुविधा के बारे में।  

 | 

HR Breaking News, New Delhi :प्रतिदिन अनगिनत लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। रेलवे ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुविधा को अधिकतम करने का हर संभव प्रयास करता है। दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारतीय रेल द्वारा संचालित है। नतीजतन, रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई सेवाएं प्रदान करता रहता है।

रात में यात्रा करते समय यात्रियों की मुख्य चिंता होती है कि ट्रेन उनके स्टेशन को पार न कर जाए और वो सोते ही रह जाएं। यात्री रात में अच्छे से नहीं सो पाते, कारण यह कि क्योंकि उन्हें कुछ देर में आ रहे स्टेशन पर उतरना होता है। इस कारण लोग अपने स्टॉप को ध्यान रखते हुए रात में सोना पसंद नहीं करते हैं।

दूर हो जाएगी सारी परेशानी
ऐसे में रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जो अब रात में बिना नींद में खलल डाले अपने गंतव्य तक पहुंचने की टेंशन को दूर कर सकती है। रेलवे द्वारा शुरू की गई एक नई विशेष सेवा के तहत अब यात्री को स्टेशन पहुंचने से 20 मिनट पहले कॉल करके उठाया जाएगा। इससे रात में सोते वक्त स्टेशन छूटने की चिंता दूर हो जाएगी।

‘Destination Alert Wake Up Alarm’ इस सर्विस का नाम है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको बस 139 रेलवे हेल्पलाइन नंबर डायल करना है।

फिर, डेस्टिनेशन अलर्ट विकल्प का चयन करके, आपको पहले 7 और फिर 2 अंक डायल करने होंगे। फिर आपको अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। उसके बाद जैसे ही आप पीएनआर नंबर डालेंगे, आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा। इसके बाद स्टेशन पर पहुंचने से 20 मिनट पहले आपको कॉल आएगी।