home page

Jio दे रहा है फ्री इंटरनेट, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

5G Wi-Fi Welcome Offer: Jio ने अपनी 5G बेस्ड Wi-Fi Service को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के तहत Jio Users को मिलेगी 5G Wi-Fi Service। कंपनी Welcome Offer के तहत यूजर्स को फिलहाल Free में ये Service दे रही है। 
 | 
Jio दे रहा है फ्री इंटरनेट, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Jio देश भर में अपनी 5G Service का विस्तार कर रहा है. कंपनी ने Jio True 5G के बाद Jio True 5G पावर्ड Wi-Fi Service लॉन्च की है. आसान शब्दों में कहें तो ये Service Jio True 5G नेटवर्क पर काम करेगी. इसका फायदा School और College, धार्मिक स्थल, Railway Station, Bus Stand जैसी जगहों पर मिलेगा. 
इस Service को उन जगहों पर लाइव किया जाएगा जहां यूजर्स की संख्या सामान्य से ज्यादा होती है. अच्छी बात ये है कि Jio यूजर्स को नई Wi-Fi Service, Jio Welcome Offer के तहत Free मिलेगी. अगर आप किसी और Telecom ऑपरेटर की Service यूज करते हैं, तो भी Jio True 5G Wi-Fi इस्तेमाल कर सकते हैं.

Gold : सोना खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, असली-नकली की एक मिनट में कर लेंगे पहचान

4G Phone पर मिलेगी 5G वाली Speed!
हालांकि, उन्हें इस Service का लिमिट एक्सेस मिलेगा. फुल Service को यूज करने के लिए उन्हें Jio पर स्विच करना होगा. आप 4G Smartphone पर भी Jio True 5G Wi-Fi Service को एक्सेस कर सकते हैं. यानी आपको 4G Smartphone पर ही 5G Speed का एक्सपीरियंस मिलेगा. 

फिलहाल इस Service को राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में लॉन्च किया गया है. कंपनी की मानें तो जल्द ही इस Service को दूसरे शहरों में भी लाइव किया जाएगा. इसके साथ ही Jio ने चेन्नई और नाथद्वारा में 5G Service भी लॉन्च की है.

Hydrogen Car : महाराष्ट्र के युवक ने बनाई सबसे सस्ती हाइड्रोजन कार, माइलेज और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

 6 शहरों में शुरू हुई Jio 5G Service
Jio की 5G Service अब 6 शहरों में लाइव हो चुकी है. इससे पहले Jio ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G Service लॉन्च की थी. नाथद्वारा राजस्थान का पहला शहर है जहां किसी भी ऑपरेटर ने 5G सेवाओं की शुरूआत की है.

धूम मचाने आया Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

हलांकि कंपनी ने कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी नही की है. वहीं चेन्नई दक्षिण भारत का पहला शहर है, जहां Jio की 5G Service लॉन्च हुई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि Welcome Offer के तहत यूजर्स को Free वाईफाई Service मिलेगी. 

कंपनी ने 5G Service लॉन्च के साथ ही Jio Welcome Offer का भी ऐलान किया था. इस ऑफर के तहत यूजर्स को Jio 5G Service Free में एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा. कंपनी Free Unlimited 5G डेटा दे रही है. हालांकि, ये ऑफर इनवाइट बेस्ड है और चुनिंदा यूजर्स को ही कंपनी से यूज करने का मौका दे रही है.