home page

Jio.Airtel-Vi ये तीन कंपनियां दे रही सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जल्दी उठाएं फायदा

Recharge : जियो, एयरटेल और वोडाफोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी हैं. अब ये तीने कंपनी जबरदस्त रिचार्ज प्लान(recharge plan) लेकर आई है. अब आपको 84 दिन चलने रिचार्ज आपको महीने के 141 रुपये ही खर्चने होंगे। आइए नीचे खबर में जानते है।
 
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) अधिकतर मोबाइल ग्राहकों को एक किफायती प्लान चाहिए होता है, जो उनकी जरूरतों को कम से कम कीमत में पूरा करे। जहां रिलायंस जियो सबसे सस्ते 4जी plan प्लान का दावा करती है, वहीं एयरटेल(Airtel) और वीआई (Vi)के प्लान कीमत में लगभग एक जैसे है। आज हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के एक बेहद किफायती प्लान के बारे में बता रहे हैं। इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी (validity)मिलती है। जियो का प्लान इतना सस्ता है कि एक महीने का खर्च सिर्फ 141 रुपये है। जबकि एयरटेल (Airtel)और वीआई में यह करीब 163 रुपये महीना होता है। 

ये भी जानिए : ये Airtel का Plan लें बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा


Jio का 395 रुपये का प्लान


यह तीनों ही कंपनियों में सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और 1000 एसएमएस के साथ कुल 6 जीबी डेटा मिलता है। इस डेटा को वैलिडिटी में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया गया है। इस प्लान में आपको 30 दिनों का खर्च 141 रुपये होता है।


Airtel का 455 रुपये का प्लान


एयरटेल के 455 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसमें एक महीने का खर्च 162 रुपये होता है। इसमें आपको 900 SMS के साथ फ्री हेलोट्यून्स, और विंक म्यूजिक का फ्री एक्सेस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। 


Vodafone idea का 459 रुपये का प्लान

ये भी जानिए : OPPO ने लॉन्च किया 13 हजार रुपये वाला धाकड़ 5G Smartphone


वोडाफोन आइडिया का प्लान भी सुविधाओं में बाकी दोनों कंपनियों जैसा ही है। इसका एक महीने का खर्च 163 रुपये होता है। प्लान में 84 दिनों के लिए 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग 1000 SMS मिलते हैं। इसके साथ Vi Movies & TV Basic का एक्सेस दिया जाता है।