home page

MG Motors ने भारत में लांच की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, देखिए फीचर्स

भारत में लगातार कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर अपना फोकस बढ़ा रही है। ऐसे में अब MG Motors ने भी भारत में अपनी सबसे सस्ती गाड़ी MG E230 लांच की है। बताया जा रहा है जिसकी कीमत बेहद कम और फीचर्स बेहद ज्यादा है तो आइए बिना देर किए जानते है ऐसा क्या है खास। 
 
 | 
MG Motors ने भारत में लांच की MG E230  सस्ती इलेक्ट्रिक कार, देखिए फीचर्स

HR Breaking News, नई दिल्ली,  कार निर्माता कंपनियां लगातार भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस बढ़ा रही हैं एम जी ने हाल ही में अपनी ZS EV इलेक्ट्रिक कार का फेसलिफ्ट लॉन्च किया।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्रिटिश कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार MG E230 पर काम कर रही है। इसकी बिक्री दुनिया भर के बाजारों में की जाएगी। इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी जानिए


रिपोर्ट के मुताबिक, एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार सिर्फ दो दरवाजे वाली होगी, जो चीन की बेस्ट सेलिंग रही Wuling Hongguang Mini पर आधारित होगी। इसकी लंबाई 2,917mm, चौड़ाई 1,493mm और ऊंचाई 1,621mm के साथ 1,940mm का व्हीलबेस हो सकता है। 

यह भी जानिए

इसमें 20kWh की बैटरी दी जाएगी और फुल चार्ज पर यह 150 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। भारतीय बाजार में इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धात्मक रखते हुए 10 लाख से कम की रेंज में लाया जा सकता है।


एमजी अपनी बाकी गाड़ियों की तरह, इसमें भी फीचर्स का खास ख्याल रखेगी। इसमें ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसी जरूरी फीचर्स दिए जाएंगे।