home page

Maruti Car Price : मारुति ने इस कार की कीमतों में कर दी तगड़ी बढ़ोतरी, चेक कर लें नए रेट...

Maruti Car : क्या आप भी मारूति की कार खरीदने का प्लान कर रहे है. तो ये  खबर आपके काम की है. कंपनी ने मारुति (Maruti)की इस कार की कीमतों (car prices) में बढ़ोतरी कर दी है. खरीदने से पहले एक बार कीमत जरूर चेक कर लें. इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। 

 | 
 Maruti Car Price : मारुति ने इस कार की कीमतों में कर दी तगड़ी बढ़ोतरी, चेक कर लें नए रेट...

HR Breaking News (नई दिल्ली) मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर एमपीवी(Popular MPV) मारुति अर्टिगा की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अर्टिगा का न्यू जनरेशन मॉडल(generation model) को हाल ही में लॉन्च किया था जब इसकी शुरुआती कीमत 8.25 लाख रुपये थी जिसे  जुलाई में बढ़ा दिया गया है और अब इसकी शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये हो गई है।

ये भी जानिए लॉन्च हुआ Oppo K10 5G स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स

कंपनी द्वारा बढ़ाई गई कीमत न्यू जनरेशन मारुति अर्टिगा के सभी मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर लागू होगी जबकि इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर ये बढ़ोतरी लागू नहीं होगी।


कीमतों में इजाफा करने के साथ ही कंपनी ने न्यू जनरेशन मारुति अर्टिगा के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि इस एमपीवी के बेस मॉडल से लेकर टॉप वेरिएंट तक सभी में हिल होल्ड असिस्ट और ईएसपी जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया जाएगा।मारुति अर्टिगा के अब तक चार वेरिएंट कंपनी मार्केट में उतार चुकी है जिसमें 11 ट्रिम्स मौजूद हैं जिनमें से 3 वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। अर्टिगा के दो वेरिएंट में कंपनी ने सीएनजी किट का विकल्प दिया है।

अगर आप अपने बड़े परिवार के लिए इस मारुति अर्टिगा को खरीदना चाहते हैं नई कीमतों के बाद यहां जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेलमारुति अर्टिगा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1462 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन है।

यह इंजन 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है।माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये मारुति अर्टिगा पेट्रोल पर 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और ये माइलेज सीएनजी किट पर 26.11 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है।


फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।इसके साथ पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूजर कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और ऑटो एसी जैसे फीचर्स को दिया गया है।

ये भी जानिए : OPPO ने लॉन्च किया 13 हजार रुपये वाला धाकड़ 5G Smartphone


सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर्स को दिया गया है।