home page

Maruti Suzuki ने लॉन्च की ये सबसे सस्ती 7 सीटर कार, मिलेगी 4 वेरिएंट में

Maruti Suzuki Eeco भारत के कार सेक्टर की एमपीवी-वैन सेगमेंट में आपको कई बेहतरीन मल्टी पर्पस कार देखने को मिल जाती हैं। इस सेगमेंट की कारों का उपयोग घरेलू और कमर्शियल(domestic and commercial) रूप में किया जाता है। आज हम आपको भारतीय बाजार(Indian market) की इस सेगमेंट में मौजूद सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) Market Sales कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर एमपीवी को 5 और 7 सीटर मॉडल ऑप्शन्स में पेश किया है साथ ही बाजार में इसके 4 वेरिएंट उप्लब्ध हैं। चारों वेरिएंट में पहला वेरिएंट (first variant)5 सीटर स्टैंडर्ड (ओ), दूसरा वेरिएंट 5 सीटर एसी (ओ), तीसरा वेरिएंट 5 सीटर एसी सीएनजी (ओ) और चौथा वेरिएंट 7 सीटर स्टैंडर्ड (ओ) बाजार में बिक्री (Market Sales )के लिए उपलब्ध हैं।

ये भी जानिए :Maruti suzuki की लॉन्च होगी नई दमदार ब्रेजा, इन फीचर्स की मिलेगी सौगात....


मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) के स्पेसिफिकेशन्स:

मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) में 1196 सीसी का 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन कंपनी उप्लब्ध कराती है। यह इंजन 73 पीएस की अधिकतम पावर और 98 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी ऑफर करती है।

इसमे आपको सीएनजी किट भी मिल जाता है और इसके साथ यह इंजन 63 पीएस की मैक्सिमम पावर के साथ ही 85 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। इस एमपीवी के पेट्रोल वेरिएंट में आपको 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं सीएनजी पर इस एमपीवी में 20.88 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज मिल जाता है। इसके माइलेज को ARAI द्वारा कंपनी ने प्रमाणित किया है।


मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) के आकर्षक फीचर्स:

मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) में मैनुअल एसी विद एयर हीटर, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट, डुअल टोन इंटीरियर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

ये भी जानिए : बेहद कम किमत में लॉन्च होगी Maruti Suzuki ये कार, लोगों में मची खरीदने की होड

कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर एमपीवी की शुरूआती किमत ₹4.63 लाख रखी है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹5.94 कंपनी के द्वारा तय की गई है।