home page

Motorcycles : सबसे ज्यादा बिकने वाला ये 200cc का दमदार बाइक हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

150cc To 200cc Bikes May 2022 Sales: मई 2022 में देश भर में 150cc-200cc श्रेणी की कुल 88,236 मोटरसाइकिलें (motorcycles)बिकी हैं. पिछले साल इसी महीने के दौरान श्रेणी की 40,000 मोटरसाइकिलों (motorcycles)की बिक्री हुई थी।
 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) Bike Sales For May: मई 2022 में देश भर में 150cc-200cc श्रेणी की कुल 88,236 मोटरसाइकिलें बिकी हैं. पिछले साल इसी महीने के दौरान श्रेणी की 40,000 मोटरसाइकिलों (motorcycles)की बिक्री हुई थी. इससे साफ है कि सालाना आधार पर बिक्री में 121.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल अप्रैल में देश भर में इस श्रेणी की 67,489 मोटरसाइकिलें (motorcycles)बिकी थीं।

ये भी जानिए : शानदार लुक वाली नई Yamaha MT15 की बुकिंग शुरू

मई 2022 में 150cc से 200cc मोटरसाइकिलों की बिक्री

मई महीने में इस श्रेणी के भीतर सबसे ज्यादा TVS की अपाचे रेंज की बाइक बिकी हैं. इसकी कुल 27,044 यूनिट बिकी हैं. पिछले साल मई के दौरान, यह आंकड़ा 19,855 था, जिसके परिणामस्वरूप सालाना आधार पर 36.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं, इस साल अप्रैल में TVS Apache की 7,342 यूनिट्स डिस्पैच की गई थीं. MoM ग्रोथ देखें तो मई में इसमें 268.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

दूसरे स्थान पर Yamaha FZ का कब्जा रहा है, जिसकी मई 2022 में 15,068 इकाइयों की बिक्री हुई जबकि मई 2021 में 3,008 इकाइयों की बिक्री हुई थी. देखा जाए तो सालाना आधार पर 400 प्रतिशत से अधिक की भारी वृद्धि हुई है. इस साल अप्रैल में Yamaha ने FZ की 16,508 यूनिट्स डिस्पैच की थीं. MoM आधार पर देखें तो इसमें 8.72 प्रतिशत की गिरावट आई है।

चौथे और पांचवे नंबर पर यामाहा की MT-15 और R15 हैं. मई 2022 में MT-15 की 7,584 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. वहीं, R15 की 7,120 यूनिट्स बिकी हैं. MT-15 की बिक्री में सालाना आधार पर 464.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, R15 की बिक्री में 234 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है।

ये भी जानिए : Yamaha ने लॉन्च किया धाकड़ स्कूटर, डिजाइन ऐसा कि स्क्रैच नहीं लगेंगे


इसके बाद तीसरे नंबर पर पल्सर रेंज रही है. इसकी मई 2022 में 12,809 यूनिट्स बेची गई हैं. पिछले साल मई के दौरान बजाज ने देश भर में पल्सर की 9,963 इकाइयां बेची थीं . वहीं, इस साल अप्रैल में इसकी कुल 3,201 इकाइयों की बिक्री हुई. ऐसे में देखा जाए तो सालाना आधार पर 28.57 प्रतिशत और MoM आधार पर 300.16 प्रतिशत वृद्धि हुई है।