home page

New Bikes : मार्केट में आई दो धमाकेदार बाइक, जानिए क्या हैं फीचर्स व कीमत

आज हर कोई Bike लेने का शौकिन है अगर आप भी कोई Bike लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं ट्रायम्फ ने अपनी दो Bikes को नए वर्जन के साथ मार्केट में उतारा है जिनका कलर और फीचर्स भी कमाल के हैं। खबर में पढ़ें पूरी जानकारी। 

 | 
New Bikes : मार्केट में आई दो धमाकेदार बाइक, जानिए क्या हैं फीचर्स व कीमत

HR Breaking News : नई दिल्ली : Triumph कंपनी ने नए वेरिएंट के साथ दो बाइक्स को लॉन्च किया हैं स्क्रैम्बलर 900 (Scrambler 900) और स्पीड ट्विन 900 (Speed Twin 900)  दोनों बाइक्स 900cc वाले दमदार इंजन के साथ आई हैं। ये दोनों नए मॉडल्स बाजार में पहले से मौजूद स्ट्रीट ट्विन और स्ट्रीट स्क्रैम्बलर का रीबैज वर्जन है, जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट को लाया गया है।

स्पीड ट्विन 900 को 3 कलर्स जेट ब्लैक, मैट आयरनस्टोन और मैट सिल्वर आइस में खरीद पाएंगे। वहीं, स्क्रैम्बलर 900 को भी 3 कलर ऑप्शंस जेट ब्लैक, मैट खाकी और और कार्निवल रेड/जेट ब्लैक में खरीद पाएंगे। इन रिबैज्ड मॉडल्स में एक नई पेंट स्कीम और साइड पैनल पर नई बैजिंग देखने को मिलेगी।


जानिए क्या होगी दोनों बाइक की कीमतें(Know what will be the prices of both the bikes)


स्क्रैम्बलर 900 के जेट ब्लैक की कीमत 9.45 लाख रुपए, मैट खाकी की 9.58 लाख रुपए, कार्निवल रेड/जेट ब्लैक की कीमत 9.75 लाख रुपए है। कार्निवल रेड/जेट ब्लैक कलर इस साल नया है।  यह बेस जेट ब्लैक कलर से 30,000 रुपए मंहगा है। वहीं, स्पीड ट्विन 900 के जेट ब्लैक की कीमत 8.35 लाख रुपए, मैट आयरनस्टोन की कीमत 8.48 लाख रुपए और मैट सिल्वर आइस की कीमत 8.48 लाख रुपए है।


ये भी पढ़ें : Bike Average Tips: तेल के खर्च की है टेंशन! कर लें ये काम, माइलेज हो जाएगी दोगुनी

दोनों बाइक के सेफ्टी फीचर्स(Safety features of both the bikes)


राइडर सुरक्षा के लिए ट्रायम्फ ने स्पीड ट्विन 900 और स्क्रैम्बलर 900 मॉडल में ब्रेकिंग सिस्टम को भी समान रखा है। इनमें आपको सामने की तरफ एक सिंगल 310mm का फोर-पिस्टन ब्रेम्बो कैलिपर वाला डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं, पीछे की तरफ 255mm का दो-पिस्टन निसिन कैलिपर डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है।

जानिए क्या है दोनों बाइक में अंतर(Know what is the difference between both the bikes)


टायर साइज और स्टाइलिंग में इन दोनों बाइक्स में काफी बदलाव देखने को मिलते है। स्पीड ट्विन 900 के फ्रंट में 100/90-18 व्हील के साथ कास्ट-अलॉय सेट-अप और पीछे की तरफ 150/70-R17 यूनिट है। स्क्रैम्बलर 900 में सामने की तरफ 100/90-19 व्हील के साथ स्पोक रिम और पीछे की तरफ 150/70-R17 यूनिट है। स्पीड ट्विन 900 का वजन 216 किग्रा और स्क्रैम्बलर 900 का वजन 223 किग्रा है।


ये भी जानें : Electric Bike : देश की सबसे सस्ती ई-बाइक, माइलेज में है दमदार जानें कीमत


क्या है बाइक का इंजन(what is bike engine)


ट्रायम्फ ने अपनी दोनों बाइक्स में 900cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 64hpकी पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में कैपेबिल है। बाइक रेंज पर की बात करें तो अपने ऑफ-रोड नेचर के कारण स्क्रैम्बलर 900 पर रेव रेंज थोड़ा ज्यादा डिलीवर होता है। दोनों मोटरसाइकिलों को स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही, इन बाइक्स में 12 लीटर वाला समान फ्यूल टैंक भी मिलता है।