home page

New Car : Tata ने लॉन्च की नई धमाकेदार SUV, कीमत बस इतनी

मार्केट में गाड़ियों की भरमार के चलते Tata कंपनी एक और नई कार को लेकर आई है जिसमें कंपनी ने नए फीचर्स के साथ पैश किया है। अगर आप भी इस कार को लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस कार की कीमत भी कम रखी गई है। पूरी डिटेल के लिए हमारी खबर को जरूर पढ़ें। 

 | 
New Car : Tata ने लॉन्च की नई धमाकेदार SUV, कीमत बस इतनी

HR Breaking News : नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी कारों का नया Jet Edition लॉन्च किया है. हैरियर और सफारी के साथ कंपनी टाटा नेक्सॉन का भी जेट एडिशन (tata nexon jet edition) लेकर आई है. Tata Nexon Jet Edition की कीमत 12.78 लाख रुपये से शुरू होती है.


 इस अवतार में कार को ज्यादा स्टाइलिश और फीचर लोडेड बनाया गया है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. यह petrol and diesel , दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. यहां हम 5 तस्वीरों के साथ टाटा नेक्सॉन जेट एडिशन के फीचर्स को दिखाने जा रहे हैं. 


ये भी जानें :Tata की blackbird SUV कर देगी Creta को खामोश! लुक और फीचर्स में है बेस्ट 


जानें कार के एक्सटीरियर के बारे में : 


एक्सटीरियर की बात करें तो Nexon Jet edition में डुअल टोन 'स्टार लाइट' एक्सटीरियर कलर दिया गया है. इसमें ब्रॉन्ज बॉडी कलर और प्लेटिनम सिल्वर रूफ दी गई है. 


अलॉय व्हील का लुक भी बदला हुआ नजर आता है. यह ऑल ब्लैक कलर में नजर आते हैं. गाड़ी में जेट ब्लैक 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं.


इंटीरियर में भी डुअल टोन कलर्स हैं. यहां व्हाइट और ब्लैक कलर थीम देखने को मिलती है. इस तरह आपको लग्जरी और प्रीमियम फील देने की कोशिश की गई है. 


ये भी पढ़ें : Tata ने एक साथ की तीन दमदार SUV लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स


यहां जानें कार की धाकड़ फचर्स : 


फीचर्स के मामले में भी कई चीजें जोड़ी गई हैं. इसमें wireless charger के साथ एयर प्यूरीफायर मिलता है, जो केबिन का AQI भी दिखाएगा. इसमें 7-इंच फ्लोटिंग डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, electric sunroof और iRA कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स हैं.


फ्रंट रॉ में वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ लेदर सीट्स दी गई हैं. इस पर Jet की बैजिंग भी दी गई है. यह बैजिंग हेडरेस्ट पर मिलती है.