New Launching : 2 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है 200MP कैमरे वाला फोन, जानिए इसकी फीचर्स और पूरी डिटेल
अगर आप भी Moto Edge X30 का अपग्रेडेड वर्जन लेना चाहते हैं तो एक बार जरा लेने से पहले इसकी कीमत को जरूर जान लें कंपनी ने कीमतों को बढ़ा दिया है। और साथ ही इसके फीचर्स में भी कुछ बदलाव किये गये हैं खबर में जानिए क्या हुए बदलाव व किस कारण से कीमतों में आई बढ़ोतरी।
HR Breaking News : ब्यूरो : 200MP कैमरा वाला दुनिया का पहला फोन आजकल काफी चर्चा में है। यूजर्स के मन में मोटोरोला के इस अपकमिंग- Moto X30 Pro की कीमत को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट है। पिछली लीक्स में फोन के कैमरा डीटेल और चार्जिंग के बारे में काफी कुछ बताया गया था।
अब इसकी कीमत के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। My Drivers की रिपोर्ट के अनुसार मोटो X30 प्रो दिसंबर 2021 में लॉन्च हुए Moto Edge X30 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसकी कीमत भी Edge X30 से ज्यादा होगी। मोटो Edge X30 को कंपनी ने चीन में 2,999 युआन (करीब 35,400 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि 200MP कैमरे वाले मोटो X30 प्रो की प्राइसिंग इससे ज्यादा ही होगी।
ये भी जानें :iPhone 14 की कीमत का हुआ खुलासा, सुनकर फैन्स के उड़े होश
जानिए महंगी होने के कारण (Know why it is expensive)
X30 प्रो की कीमत ज्यादा होने की वजह इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन हैं। Edge X30 में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर ऑफर कर रही थी, लेकिन नए फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स भी इसकी कीमत को बढ़ाने का काम करेंगे। 2 अगस्त को चीन में लॉन्च होने वाला यह फोन ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 30 Ultra के नाम से लॉन्च हो सकता है।
ये भी पढ़ें : आ गया iPhone13 pro खरीदने का मौका, कीमत हुई आधे से भी कम
जानिए विदेशों में कितनी होगी कीमत
कुछ दिन पहले ट्विटर यूजर Nils Ahrensmeier ने भी इस फोन की कीमत को लीक किया था। निल्स के अनुसार 200MP कैमरे वाला यह फोन यूरोप में €899 के प्राइस टैग के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन की इंडियन प्राइसिंग के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, इतना तो तय है कि इसके लिए यूजर्स को काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।