home page

अब हर घर में चलेगा Fast Internet और साथ में Free OTT

Jio Fiber का देश में जोरों-सोरों से प्रचलन होता जा रहा है। लोग काफी मात्रा में Jio Fiber का यूज़ करते जा रहे हैं। Postpaid JioFiber Plan खरीदने वालों के लिए इस Offer को पेश किया है। Postpaid Plan के साथ कंपनी ग्राहकों को Zero Cost पर नए Connection Book करने का फायदा दे रही है। आइये जानते हैं डिटेल में 
 | 
अब हर घर में चलेगा Fast Internet और साथ में Free OTT

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, इस समय देश में JioFiber काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसे लगवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन अब JioFiber के साथ, ग्राहकों को Connection Book करने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है। Postpaid JioFiber Plan खरीदने वालों के लिए इस Offer को पेश किया है। Postpaid Plan के साथ कंपनी ग्राहकों को Zero Cost पर नए Connection Book करने का फायदा दे रही है। आइये डिटेल में जानते हैं इस Offer के बारे में...

Bank Holiday : जल्दी से निपटा ले ये काम क्योंकि अगले महीने रहने वाले हैं बैंक बंद


FREE Router और Installation के लिए करें ये काम

JioFiber Postpaid Plan 499 रुपये प्रति माह से शुरू हो रहा है जोकि Zero Booking कॉस्ट के साथ आएगा। ग्राहकों को 3, 6 या 12 महीनों के लिए Postpaid Plan चुनना होगा। इससे उन्हें इंस्टालेशन के लिए कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही राउटर के लिए पैसे देंगे होंगे। JioFiber के Postpaid Plans की सबसे अच्छी बात यह है कि ये OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स के साथ आते हैं। जो ग्राहक JioFiber Postpaid Plan के साथ OTT के लिए प्रति माह अतिरिक्त 100 रुपये या 200 रुपये का भुगतान कर रहे हैं, वे भी कंपनी से Free में Jio Set-Top Box ले पायेंगे। आप JioFiber Postpaid Connection के साथ 30 Mbps Speed से लेकर 1 Gbps तक के Plan प्राप्त कर सकते हैं।

5G Service Update : 5G चलाने के लिए नहीं लेना होगा 5G फोन, स्मार्टफोन कंपनियों ने निकला ये गज़ब का तरीका


कब तक लागू है ये Offer

इस समय JioFiber फेस्टिव सीजन के लिए प्रोमोशनल Offer भी चला रहा है, इस Offer के तहत 6 महीने के लिए 599 रुपये हर महीने या 899 रुपये हर महीने के Plans चुनते हैं तो उन्हें उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के 15 दिनों की अतिरिक्त सर्विस के साथ 100% मूल्य वापस मिलेगा। Plan का 100% मूल्य ग्राहकों को Ajio, Reliance Digital, Netmeds और Ixigo के कूपन के साथ वापस दिया जाता है। यह एक लिमिटेड पीरियड Offer है और 28 अक्टूबर, 2022 तक लागू रहेगा।