home page

अब नहीं रहेगी चार्ज की टेंशन,1000KM चलेगी ये Car

Hopium ने Paris Motor Show में Hydrogen Electric Vehicle Machina का Production वर्जन दिखाया। इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।  ये इलेक्ट्रिक कार 1000KM तक की रेंज निकाल सकती है। जानिए इसके सभी फीचर्स  
 | 
अब नहीं रहेगी चार्ज की टेंशन,1000KM चलेगी ये Car

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, Hopium ने Paris Motor Show में Hydrogen Electric Vehicle माकिना (Machina) का Production वर्जन दिखाया और साथ ही इस EV के लिए Booking लेना भी शुरू कर दिया है। कंपनी यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि इसके वर्नोन, फ्रांस में स्थित फैसेलिटी में प्रति वर्ष इस कार के 20,000 Units बनाए जाएंगे। हालांकि, ऐसा कथित तौर पर 2025 तक नहीं होगा।

Smart TV: 42 इंच का ये 4K TV आपका हो सकता है, बस 2900 रुपए में

Hopium ने Paris Motor Show में अपनी Hydrogen Electric प्रोटोटाइप Machina का Production रेडी मॉडल शोकेस किया। कंपनी ने इसकी Booking लेनी भी शुरू कर दी है, जिसके लिए इच्छुक ग्राहकों को EUR 656 (लगभग 53,000 रुपये) एडवांस के रूप में देने होंगे। फिलहाल कंपनी ने इसकी उपलब्धता की जानकारी शेयर नहीं की है।

Gold Price Update: सोने में 6000 की बड़ी गिरावट, बिना सोचे जल्दी से कर लें खरीदारी


इसके अलावा, इसकी सटीक कीमत से पर्दा उठाए बिना यह अंदाजा दिया गया है कि कार की कीमत करीब $118,134 (लगभग 98.23 लाख रुपये) हो सकती है। कंपनी यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि इसके वर्नोन, फ्रांस में स्थित फैसेलिटी में प्रति वर्ष इस कार के 20,000 Units बनाए जाएंगे।

मात्र 99 रुपये में मिल रहा 32-इंची धाकड़ Smart TV, खरीदारों की लगी लाइन

Machina केवल तीन मिनट में Hydrogen को फिर से भरने में सक्षम है और इसमें इलेक्ट्रिसिटी स्टोर करने के लिए छोटी बैटरी भी फिट की गई है, जिसकी बदौलत यह कार कंपनी के दावे अनुसार 1,000 km की रेंज निकाल सकती है। इसमें फिट इलेक्ट्रिक मोटर 493 hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह पावरट्रेन कार को पांच सेकंड से भी कम समय में 100 किमी/घंटा की स्पीड पर पहुंचा सकता है।

Oppo लेकर आया धमाका सेल, फोन-टैब और ईयरबड्स पर मिला रहा बंपर डिस्काउंट

कंपनी ने यह भी कहा है कि व्हीकल इस्तेमाल करने वालों को इसमें हैप्टिक कॉन्सोल के जरिए इंटरफेस के साथ एक नया सेंसरी कनेक्शन मिलेगा। इसमें पिलर-टू-पिलर डिस्प्ले मिलता है। यह वांछित के रूप में फुल या मिनिमाइज्ड लेआउट में बदल सकता है।