कम कीमत में आ गया हैं OPPO का 48MP का 5G Smartphone, हो रही धड़ाधड़ बिक्री
OPPO ने धमाकेदार फीचर्स वाला धांसू 5G Smartphone लॉन्च किया है. Oppo A97 5G में 6.5-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 48MP का कैमरा और 5000mAh का दमदार बैटरी मिलेगी. आइए जानते हैं Oppo A97 5G की कीमत और फीचर्स.
HR Breaking News, New Delhi: OPPO ने धमाकेदार फीचर्स वाला धाकड़ 5G Smartphone लॉन्च किया है. मॉडल का नाम Oppo A97 5G है. फोन के डिजाइन और फीचर्स को खूब पसंद किया जा रहा है.
फोन की कीमत भी काफी कम है. जो उन लोगों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है, जो कम बजट में शानदार फोन चाह रहे हैं. Oppo A97 5G में 6.5-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 48MP का कैमरा और 5000mAh का दमदार बैटरी मिलेगी.
Oppo A97 5G Price
Oppo A97 5G चीन में 12GB + 256GB मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है जिसकी कीमत 298 डॉलर (23,657 रुपये) है. इसे ब्लैक या ब्लू कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है.
लॉन्च हुआ Oppo K10 5G स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स
हैंडसेट आज (11 जुलाई) से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 15 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इंटरनेशनल मार्केट में फोन कब तक आएगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है.
Oppo A97 5G Specifications
Oppo A97 5G एक फ्लैट-फ्रेम डिजाइन को सपोर्ट करता है. इसके रियर पैनल में एक रेक्टेंगुलर आईलैंड है जिसमें कैमरों के लिए दो सर्कल हैं. डिवाइस का डाइमेंशन 163.8 × 75.1 × 7.99mm है और वजन 188g है. फोन में 6.56-इंच की एलसीडी स्क्रीन है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और ओसड्रॉप नॉच है. डिस्प्ले को Dirac के सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ पेयर किया गया है.
लॉन्च हुआ Oppo K10 5G स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स
Oppo A97 5G Camera
हैंडसेट एक Mediatek डाइमेंशन 810 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है. यह Android 12 पर आधारित ColorOS 12 को बूट करता है. इसमें पीछे की तरफ 48MP + 2MP का डुअल-कैमरा सिस्टम है. जबकि, फ्रंट में 8MP का शूटर है.
लॉन्च हुआ Oppo K10 5G स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स
Oppo A97 5G Battery
Oppo A97 5G में कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ और GNSS शामिल हैं. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के अलावा, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. अंत में, डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.