home page

Amazon और Flipkart पर आधे रेट में मिल रहे OnePlus के मोबाईल, चेक कर लें लिस्ट

अगर आप OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइटस Amazon और Flipkart पर शानदार सेल चल रही है।दोनों साइट्स OnePlus के फोन्स को अलग-अलग ऑफर्स के साथ भारी डिस्काउंट पर बेच रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस साईट पर वनप्लस का फोन कितने रुपए के डिस्काउंट पर मिल रहा है। 
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली :  Amazon और Flipkart पर शानदार सेल चल रही है।दोनों साइट्स OnePlus के फोन्स को अलग-अलग ऑफर्स के साथ भारी डिस्काउंट पर बेच रही हैं।

दरअसल इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइटस (e-commerce websites) Amazon और Flipkart पर शानदार सेल चल रही है।दोनों साइट्स OnePlus के फोन्स को अलग-अलग ऑफर्स के साथ भारी डिस्काउंट पर बेच रही हैं।


OnePlus 10 Pro 5G 


Amazon: अमेजन पर वनप्लस का हैसलब्लैड-ट्यून 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला ये 12GB RAM फोन 68,800 रुपए में बेचा जा रहा है। लेकिन ICICI बैंक के ग्राहकों को इस फोन पर 6,000 रुपये की तत्काल छूट मिल जाएगी।

amazon prime day sale : सर्दियों की कर लें तैयारी, यहां बिल्कुल सस्ता मिल रहा स्मार्ट गीजर

वहीं अगर इससे एक्सचेंज के साथ खरीदते हैं तो आपको ₹20,050 तक की छूट मिल सकती है, लेकिन इसके लिए आपके फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।


Flipkart: वहीं OnePlus 10 Pro 5G का 8 GB RAM वाला फोन 65,939 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा सिटी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपए की छूट मिल जाएगी। 

amazon prime day sale : सर्दियों की कर लें तैयारी, यहां बिल्कुल सस्ता मिल रहा स्मार्ट गीजर


OnePlus 9 Pro


Amazon: वनप्लस 9 प्रो को अमेज़न पर 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। आईसीआईसीआई बैंक या एसबीआई क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक 3,000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिससे कीमत घटकर 46,999 रुपये हो जाएगी।

स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ लेने पर 18,050 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। फोन में 48MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप है और इसमें 6.7-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है।

amazon prime day sale : सर्दियों की कर लें तैयारी, यहां बिल्कुल सस्ता मिल रहा स्मार्ट गीजर


Flipkart: अगर आप OnePlus 9 Pro को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर आपको फोन 58,999 रुपए का मिलेगा। कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर आपको 1,000 रुपए की छूट मिल जाएगी।


OnePlus 9RT


Amazon: इस साल की शुरुआत में OnePlus 9RT भारत में लॉन्च किया गया था। यह अब अमेज़न इंडिया पर 12GB रैम वैरिएंट में 44,999 रुपये में लिस्टेड है।

amazon prime day sale : सर्दियों की कर लें तैयारी, यहां बिल्कुल सस्ता मिल रहा स्मार्ट गीजर

ग्राहक 3,000 रुपये का कूपन लगाकर और इसे ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर के साथ जोड़कर 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 9RT में 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 888 SoC और 4500 mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है।


Flipkart की इस सेल में OnePlus 9RT फोन 41,980 रुपए में बेचा जा रहा है। कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 1,000 रुपए की छूट दी जा रही है।