इन दो बाइक्स के लिए दिवाने हुए लोग, जानिए खासियत
HR Breaking News : नई दिल्ली : Yamaha FZ : यामाहा की दो बाइक की मार्केट में भारी डिमांड है। पिछले महीने यामाहा की FZ(Yamaha FZ ) और MT15 लोगों ने हाथों हाथ खरीदीं। कंपनी ने FZ की 16,508 यूनिट और MT15 की 9,228 यूनिट बेची थीं। यानी अप्रैल में FZ की हर दिन औसतन 550 यूनिट और MT15 की औसतन 307 यूनिट बिकीं। ये बाइक देखने में जितनी स्टाइलिश (stylish)हैं उनती पावरफुल भी हैं। यामाहा FZ(Yamaha FZ) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपए और MT15 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपए है। आखिर इन दोनों बाइक में ऐसा क्या है कि लोग इनके लिए पागल हो रहे हैं। चलिए इनके फीचर्स और स्पेफिकेशंस की मदद से जानते हैं।
शानदार लुक वाली नई Yamaha MT15 की बुकिंग शुरू
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक
यामाहा(Yamaha) FZ की पिछले महीने 16,508 यूनिट बिकी थीं। अप्रैल 2021 में इकी 12,298 यूनिट की बिक्री हुई थी। यानी सालाना आधार पर इसकी 34.23% की ग्रोथ के साथ 4,210 यूनिट ज्यादा बिकीं। वहीं, यामाहा MT15(Yamaha) की पिछले महीने 9,228 यूनिट बिकी थीं। अप्रैल 2021 में इकी 5,692 यूनिट की बिक्री हुई थी। यानी सालाना आधार पर इसकी 62.12% की ग्रोथ के साथ 3,536 यूनिट ज्यादा बिकीं।
इसमें कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी
सीरीज के सभी मॉडल्स में सिंगल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट, 140 एमएम वाइड रियर रेडियल टायर, दो लेवल वाली सिंगल पीस सिटिंग दिया गया है। इसमें साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच जैसा नया फीचर दिया गया है। इसमें कनेक्ट एक्स ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे इसमें आंसर बैक, ई-लॉक, लोकेट माय बाइक, हजार्ड आदि जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Yamaha के इस मॉडल में जबरदस्त फीचर्स
>> इस बाइक में 149 सीसी, फ्यूल इंजेक्टड, बीएस-6 इंजन का प्रयोग किया गया है। FZS FI मॉडल को कंपनी ने नए मैट रेड कलर के साथ साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच FZS FI मॉडल में ब्लूटूथ से चलने वाला ‘यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स’ जैसा फीचर दिया गया है।
>> FZ सीरीज में FZ FI मॉडल्स 2 आकर्षक रंगों रेसिंग ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध है। वहीं FZS FI मॉडल कुल पांच रंगों मैट रेड (नया), डार्क मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्क नाइट और विंटेज एडिशन में खरीद सकते हैं। इसके वजन को 137 से घटाकर 135 किलोग्राम किया गया है। इससे राइडर के लिए मोटरसाइकिल को संभालना और आसान होगा।
>> (Yamaha)बाइक को 4 कलर ऑप्शन- सियान स्टॉर्म (नया), रेसिंग ब्लू (नया), आइस फ्लू-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक में पेश किया गया है। मोटरसाइकिल काफी हद तक पिछले मॉडल की तरह दिखती है। इसमें आइब्रो शेप एलईडी डीआरएल के साथ सिंगल-पॉड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, उठा हुआ टेल-सेक्शन, एग्रेसिव फ्यूल टैंक दिया गया है।
>> मोटरसाइकिल में लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व, 155cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन सिस्टम के साथ आता है। यह इंजन 10,000rpm पर 18.4PS और 7,500rpm पर 14.1Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
>> मोटरसाइकिल में डिजिटल एलसीडी क्लस्टर मिलता है जो गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन और वीवीए इंडिकेटर के साथ एक कस्टमाइजेबल एनिमेटेड टेक्स्ट दिखाता है। यह ब्लूटूथ वाई-कनेक्ट ऐप को स्पोर्ट करता है जो कॉल, ई-मेल और एसएमएस अलर्ट दिखाता है। ऐप स्मार्टफोन पर सर्विस कराने की जानकारी, पार्किंग लोकेशन और फ्यूल की जानकारी देता है।
