home page

टोयोटा की इन कारों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, चेक करें नई रेट लिस्ट

Toyota Fortuner: अब SUV की कीमतों में फिर से हुई बढ़ोतरी, अगर आप टोयोटा(Toyota) की कार लेने की सोच रहे है तो आपके जेब पर काफि असर पड़ने वाला है गाड़ी खरीदने(buy car) से पहले एक बार कीमत जरूर चेक कर लें इस खबर से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें। 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)  Toyota Fortuner Price List: टोयोटा ने पूरे फॉर्च्यूनर लाइन-अप की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की है. इस बार 1.14 लाख रुपये तक की बढ़तरी की गई है. इस बढ़तरी के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर(Toyota Fortuner ) की कीमतें 32.40 लाख रुपये से शुरू होकर 49.57 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती है. हालांकि, इससे पहले कीमतें 31.79 लाख रुपये से शुरू होती थीं, जो 48.43 लाख रुपये तक जाती थीं. लेकिन, अब इसकी नई प्राइस लिस्ट (price list)आ गई है. चलिए, आपको दिखाते हैं

ये भी जानिए : सरकार की योजना के तहत कर्मचारियों की बढ़ने वाली हैं Retirement उम्र और Pension

वेरिएंट के आधार पर कीमतों की लिस्ट

Petrol 4×2 MT- नई कीमत 32.40 लाख रुपये, पुरानी कीमत 31.79 लाख रुपये । 61,000 रुपये की हुई बढ़ोतरी
Petrol 4×2 AT- नई कीमत 33.99 लाख रुपये, पुरानी कीमत 33.38 लाख रुपये । 61,000 रुपये की हुई बढ़ोतरी
Diesel 4×2 MT- नई कीमत 34.90 लाख रुपये, पुरानी कीमत 34.29 लाख रुपये । 61,000 रुपये की हुई बढ़ोतरी
Diesel 4×2 AT- नई कीमत 37.18 लाख रुपये, पुरानी कीमत 36.57 लाख रुपये । 61,000 रुपये की हुई बढ़ोतरी
Diesel 4×4 MT- नई कीमत 38.54 लाख रुपये, पुरानी कीमत 37.74 लाख रुपये । 80,000 रुपये की हुई बढ़ोतरी
Diesel 4×4 AT- नई कीमत 40.83 लाख रुपये, पुरानी कीमत 40.03 लाख रुपये । 80,000 रुपये की हुई बढ़ोतरी
Legender 4×2 MT- नई कीमत 42.05 लाख रुपये, पुरानी कीमत 40.91 लाख रुपये । 1.14 लाख रुपये की हुई बढ़ोतरी
Legender 4×4 AT- नई कीमत 45.77 लाख रुपये, पुरानी कीमत 44.63 लाख रुपये । 1.14 लाख रुपये की हुई बढ़ोतरी
GR-Sport 4X4 AT- नई कीमत 49.57 लाख रुपये, पुरानी कीमत 48.43 लाख रुपये । 1.14 लाख रुपये की हुई बढ़ोतरी

कीमत में बढ़ोतरी के अलावा एसयूवी पहले की तरह ही बनी हुई है. स्पेक्स की बात करें तो Fortuner में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 163 bhp पावर और 245 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ आता है. 

ये भी जानिए : Karmchari salari : कर्मचारियों की खुली किस्मत! सैलरी में होगी 40968 रुपए तक की बढोतरी


वहीं, इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन भी है, जो 201 bhp पावर और 500 Nm टार्क पैदा करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×2 और 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, टोयोटा ने हाल ही में फॉर्च्यूनर का जीआर स्पोर्ट भी लॉन्च किया था, जो इस लाइन-अप का फ्लैगशिप वर्जन है.