home page

Realme ने लॉन्च किया 74,99 रुपये धांसू स्मार्टफोन, महंगे फोन के मिलेंगे फीचर्स

Realme C30 Price : अगर नया स्मार्टफोन खरीने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब ग्राहकों का मनपसंद स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो गया है। Realme के इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी और 3 GB तक रैम के दमदार फीचर्स मिलेंगे।  

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियल मी ने हाल ही में एक बहुत ही सस्ता और आकर्षित स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसको Realme C30 का नाम दिया गया है. वहीं कंपनी इसे भारत में कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया है. यह फोन अब फ्लिपकार्ट(flipkart discount) पर भी उपलब्ध है. सेल के दौरान इस फोन को आकर्षक ऑफर के तहत लिफ्ट किया गया है. इसके मुख्य फीचर्स में एलसीडी डिस्पले एक सिंगल रियर यूनिसोक T612 SoC और एक 5000mAh की बैटरी शामिल की गयी है।

ये भी जानिये : धूम मचाने आया Vivo V25 Pro, धाकड़ बैटरी के साथ मिल रहे ये दमदार फीचर्स


Ralme C30 के कुछ ख़ास ऑफर्स


इस फोन को दो अलग- अलग वेरियनट में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरियनट 2GB/ 32GB की कीमत 7,499 रुपए और इसके 3GB/ 32GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 8,299 रुपए है. फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड से इसमें आपको पांच परसेंट का कैशबैक मिलता है. इसके अलावा इस फोन को 2,500 की मंथली ईएमआई पर भी आप इसे खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन पर 6,750 का एक्सचेंज ऑफर में मिल रहा है. यदि आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन अच्छी है तो उसके लिए आपको पूरा पैसा मिल जाएगा. इसे नेट ब्लू और ग्रीन शेड में पेश किया गया है. कंपनी का यह नया फोन वॉटर ड्रॉप नोप डिजाइन को सपोर्ट करता है. हालांकि इसमें कोई फिंगरप्रिंट स्केनर उपलब्ध नहीं है।

ये भी जानिये : दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का धाकड़ Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

फोन मे 6.5 इंच की HD + (720×1600) पिक्सल LCD स्क्रीन है. इसमें 128 सेंपलिंग स्क्रीन रियल मी C3 में सिंगल 8MP का कैमरा है. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है Realme C30 मे प्रोसेसर के तौर पर एक Unisoc T612 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है. ये 3 GB तक रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और और 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।