जल्द ही मार्केट में आना वाला है Redmi का 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
Redmi 5G Price: अब जल्द ही Redmi मार्केट में अपना नया Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको महंगे फीचर्स मिलेंगे. और इस फोन की कीमत भी आपके बजट में होगी. इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें...
HR Breaking News (नई दिल्ली) : Redmi जल्द ही भारतीय बाजार में एक बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च(Redmi 5G launch date) करने वाली है। टिप्सटर मुकुल शर्मा का दावा है कि Xiaomi देश में Redmi 11 Prime 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। शर्मा का कहना है कि लॉन्च अगले हफ्ते की शुरुआत में हो सकता है। हालांकि 5G हैंडसेट के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि की जानी बाकी है। अगर यह सच है, तो यह देश में अब तक 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला ब्रांड का सबसे सस्ता डिवाइस हो सकता है।
ये भी जानें : सिर्फ 20 हजार रुपये में मिल रहे हैं Smart LED TV, घर को बना देंगे सिनेमा हॉल
रिपोर्ट्स की माने तो Redmi 11 Prime चीन से Redmi Note 11E के रीब्रांडेड के रूप में आ सकता है। Redmi 11 Prime 5G मॉनीकर को पहली बार टिपस्टर Kacper Skrzypek द्वारा लगभग एक महीने पहले देखा गया था। साथ ही, इस महीने की शुरुआत में, एक रिपोर्ट से पता चला था कि Redmi 11 Prime का कोडनेम लाइट है और इसका मॉडल नंबर 22041219I है। आइए अब हम Redmi 11 Prime की खासियत के बारे में जानते हैं।
भारतीय मार्केट में Redmi 11 Prime 5G की कीमत
ये भी जानें : बस थोड़ा सा इंतजार, टाटा मार्केट में लॉन्च करने वाली है नई गाड़ी
Redmi ने देश में कुछ 5G इनेबल डिवाइस लॉन्च किए हैं जिनमें Redmi Note 10T 5G, Redmi Note 11T 5G और Redmi Note 11 Pro+ 5G शामिल हैं। हालांकि, ये सभी डिवाइस नोट सीरीज के हैं और देश में इनकी कीमत 15,000 रुपये से ज्यादा हैं। चूंकि, Redmi 11 Prime एक नंबर सीरीज स्मार्टफोन है, इसलिए हम ब्रांड के अन्य 5G स्मार्टफोन की तुलना में इसके सस्ते होने की उम्मीद कर सकते हैं।
Redmi 5G में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
ये भी जानें : मार्केट में लॉन्च होने वाला है Motorola का 5G 200MP कैमरा स्मार्टफोन
अगर Redmi 11 Prime मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता। इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन होगा। स्मार्टफोन 50MP का डुअल-कैमरा एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश होगा। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। Redmi के इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी।