Suzuki लेकर आ रही बिल्कुल नई मोटरसाइकिल
HR Breaking News :नई दिल्लीः कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मोटरसाइकिल की टीजर इमेज जारी की है जिससे इशारा मिलता है कि नई एडवेंचर बाइक जल्द भारत आ सकती है.
ब्रांड पहले से भारत में वी-स्टॉर्म 650XT बेच रही है और हमारा मानना है कि Suzuki इस एडवेंचर मोटरसाइकिल के कुछ नए विकल्प सामने लाने वाली है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई बाइक कंपनी की सबसे सस्ती एडवेंचर मोटरसाइकिल हो सकती है जो वी-स्टॉर्म 250 नाम से मार्केट में आ सकती है. इन दोनों बाइक्स का टेस्ट मॉडल अबतक भारत में देखा नहीं गया है.
सुजुकी 250 CC एडवेंचर - वी-स्टॉर्म 250
सुजुकी मोटरसाइकिल द्वारा जारी ताजा टीजर को देखकर लगता है कि नई बाइक वी-स्टॉर्म 250 हो सकती है. भारत में इसका सीधा मुकाबला केटीएम 250 एडवेंचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बेनेली टीआरके 251, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और येज्डी एडवेंचर जैसी बाकी बाइक्स से होगा.
बाइक को जिक्सर 250 वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है. इसका इंजन भी जिक्सर से लिया जा सकता है जो 249 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है.
ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और 26.1 बीएचपी ताकत के साथ 22.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. नई एडवेंचर बाइक के कुछ पुर्जे भी यहीं से लिए जा सकते हैं.
भारत में बनाएंगे प्रोडक्शन हब : Suzuki
सुजुकी ने हाल में ऐलान किया है कि कंपनी भारत में 125 से 300 सीसी के सभी दो-पहिया वाहनों का प्रोडक्शन करेगी और यहीं से इन्हें विदेशों के लिए भेजा जाएगा.
फिलहाल कंपनी हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अपने प्लांट में देशभर के लिए वाहनों का उत्पादन कर रही है. इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये है और इस कीमत के साथ ये मुकाबले में जोरदार विकल्प बन सकती है.
