home page

TVS बाइक अब होंगी महंगी, जानिए कितने रुपए खर्च करने होंगे

अब आप इन बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब जेब का वजन बढ़ाना होगा। कंपनी ने किस बाइक पर कितने रुपए बढ़ाए हैं, चलिए देखते हैं। टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे की रेंज के 10 मॉडल की कीमतें बढ़ा दी हैं।
 | 
TVS बाइक अब होंगी महंगी, जानिए कितने रुपए खर्च करने होंगे

HR Breaking News : नई दिल्ली : TVS Apache Price Hike: टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे की रेंज के 10 मॉडल की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को 2100 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे। नई कीमतें टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160), अपाचे आरटीआर 160 4वी (Apache RTR 160 4V), अपाचे आरटीआर 180 (Apache RTR 180), अपाचे आरटीआर 200 (Apache RTR 200) और अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) पर लागू होंगी। कुल मिलाकर अब आप इन बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब जेब का वजन बढ़ाना होगा। कंपनी ने किस बाइक पर कितने रुपए बढ़ाए हैं, चलिए देखते हैं।

TVS ने लॉन्च किया नया सस्ता स्कूटर


2100 रुपए बढ़ने के बाद नई कीमत की लिस्ट

>> अपाचे सीरीज की सबसे पावरफुल बाइक अपाचे आरआर 310 के दाम में महज 90 रुपए का इजाफा किया गया है। बाकी सभी मॉडल के दाम में 2100 रुपए का इजाफा किया गया है। जिसके बाद टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी ड्रम वैरिएंट की नई कीमत 111,740 रुपए हो गई है।


>> टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी डिस्क वैरिएंट की नई कीमत 114,740 रुपए हो गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी ड्रम वैरिएंट की नई कीमत 119,378 रुपए हो गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी डिस्क वैरिएंट की नई कीमत 121,485 रुपए हो गई है।


>> टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी ब्लूटूथ वैरिएंट की नई कीमत 124,201 रुपए हो गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन वैरिएंट की नई कीमत 125,575 रुपए हो गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 की नई कीमत 1,18,690 रुपए हो गई है।

>> टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी सिंगल चैनल एबीएस वैरिएंट की नई कीमत 138,190 रुपए हो गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी डुअल एबीएस वैरिएंट की नई कीमत 143,240 रुपए हो गई है। वहीं, टीवीएस अपाचे आरआर 310 की नई कीमत 90 रुपए बढ़ने के बाद 259,990 रुपए हो गई है।