home page

ग्राहकों की आंख का तारा WagonR का CNG अवतार, माइलेज इतना किउड़ा देगा होश

HR BREAKING NEWS:  मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki ) ने लंबे समय तक इंतजार कराने के बाद भारत में आखिरकार 2022 WagonR लॉन्च कर दी है और फेसलिफ्ट मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है.
 | 

टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस कार का CNG वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 6.81 लाख रुपये है.

2022 Maruti Suzuki Wagonr CNG To Launch Soon In India | ग्राहकों की आंख का तारा  WagonR का CNG अवतार, माइलेज इतना कि होश उड़ा देगा | Hindi News, ऑटोमोबाइल

WagonR

इस किफायती को के सिर्फ खरीदकर ही घर नहीं लाया जा सकता बल्कि किराए पर भी इसे लिया जा सकता है. कंपनी ने New WagonR Facelift को सब्सक्रिप्शप पर भी उपलब्ध कराया है और ग्राहक 12,000 रुपये मासिक किराया देकर इस कार को बिना खरीदे घर ला सकते हैं.

Car Tips: आपकी कार का स्टीयरिंग खराब तो नहीं होने लगा है, जान लें पता करने का बहुत ही आसान तरीका

अब कंपनी बहुत जल्द मार्केट में इस किफायती हैचबैक का CNG वेरिएंट लाने वाली है जिसके बाद इसे चलाना ग्राहकों को बहुत सस्ता पड़ेगा.


पेट्रोल और CNG विकल्प मिले
2022WagonR के साथ Maruti Suzuki ने पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प उपलब्ध कराए हैं. इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल-जेट इंजन है जो 65.7 बीएचपी ताकत और 89 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

2019 maruti suzuki wagonr: 2019 Maruti Suzuki WagonR की बुकिंग शुरू, जानें  डीटेल - 2019 maruti suzuki wagonr bookings open | Navbharat Times

इसका CNG वेरिएंट 56 बीएचपी ताकत और 82 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. दूसरे नंबर पर आता है 1.2-लीटर डुअल वीवीटी इंजन 88.5 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

कंपनी ने कम कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ इस कार को पूरी तरह पैसा वसूल बनाता है. बताने की जरूरत नहीं कि ग्राहकों के बीच ये कार कितनी पसंद की जाती है, और अब इस हैचबैक का नया मॉडल लॉन्च हो जाने के बाद इसकी बिक्री में बंपर बढ़ोतरी होना तय है.

Top Car News Of The Week: स्कोडा स्लाविया, अल्ट्रोज डीसीए या हुंडई आई20 कौन-सी कारों ने मारी बाजी


कम कीमत में धांसू फीचर्स
इसके अलावा कार में कई एडवांस फीचर भी जोड़े गए हैं. इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है, जो 4 स्पीकर के साथ आता है.

नई WagonR HEARTECT प्लेटफॉर्म के साथ अपने राइडर्स के लिए बेहतर सेफ्टी मेजर्स ऑफर करती है. इसमें ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. 

best selling maruti suzuki cars: वैगनआर समेत मारुति सुजुकी ये 5 बेस्ट  माइलेज कारें भारत में खूब बिकती हैं, आपके बजट में फिट - top 5 maruti suzuki  cars with great mileage

नई WagonR


जबरदस्त माइलेज का दावा
नई WagonR में पहले से काफी बढ़िया माइलेज का दावा किया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि उसके 1.0L इंजन पेट्रोल वर्जन में 25.19 किलोमीटर/प्रति लीटर का माइलेज देगा, जो पुराने मॉडल से करीब 16 प्रतिशत ज्यादा है.

वहीं एस-CNG में यह माइलेज 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का होगा, जो उसके मौजूदा मॉडल से 5 फीसदी ज्यादा है. आने वाले वक्त में मारुति सुजुकी अपडेटेड विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 जैसी कारें लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा नई ऑल्टो भी जल्द लॉन्च की जा सकती है.