लॉन्च हुआ देश का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला OnePlus स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन का लॉन्च होने का ग्राहक बहुत दिनों से इंतजार कर रहे है अब जल्द ही मार्केट में सभी स्मार्टफोन (smart fone)को टक्कर देने आ रहा है ये OnePlus 10 स्मार्टफोन इस फोन में एडंवास फीचर्स मिलेंगे।
HR Breaking News (ब्यूरो) वनप्लस कंपनी का नया स्मार्टफोन OnePlus 10T पिछले काफी दिनों से अपनी लॉन्चिंग की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। खबरों की मानें तो OnePlus 10T को इस महीने के अंत तक या अगस्त के पहले सप्ताह में लॉन्च करने की संभावना है। आगामी वनप्लस फोन के बारे में अधिक जानकारी ऑनलाइन लीक हो रही है। खबरों की मानें तो वनप्लस 10T स्मार्टफोन 512GB स्टोरेज के साथ आने वाले पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
एक चीनी टिपस्टर, डिजिटल चैट स्टेशन, दावा कर रहा है कि OnePlus 10T को 16GB RAM + 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। अगर यह खबर सही निकली तो इस स्मार्टफोन की कीमत काफी अधिक होगी। वनप्लस 10 प्रो के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन को भारत में 71,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में अभी से विचार कर रहे हैं तो पैसे बचाना शुरू कर दें।
ये भी जानिए : Electric Bike : देश की सबसे सस्ती ई-बाइक, माइलेज में है दमदार जानें कीमत
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 10T में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस में 6.7-इंच FHD + डिस्प्ले की सुविधा दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा।
स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,800mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें भी OnePlus 10R स्मार्टफोन की तरह 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राथमिक सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल किया जा सकता है। हालांकि, वनप्लस कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग डेट की पुष्टि नहीं की है।
ये भी जानिए : Honda की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस बाइक ने बनाया रिकॉर्ड
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन को 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट को Amazon के जरिए उपलब्ध कराया जा सकता है। अगर कंपनी आने वाले हफ्तों में OnePlus 10T को लॉन्च करने की योजना बना रही है, तो हमें जल्द ही इसकी पुष्टि मिल जानी चाहिए।
