home page

दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक सोलर एनर्जी कार इस महीने होगी लॉन्च, 695 किमी की देगी माइलेज

Solar energy car: दुनिया की पहली सोलर एनर्जी कार दस्तक दे चुकी है। इस कार में 5 square मीटर का डबल कर्व्ड सोलर लगाया है और इस तरह नए कार की ओवरऑल रेंज 695 किमी की है। वहीं यह कार 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड 10 सेकंड में हासिल कर लेती है।
 | 
 दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक सोलर एनर्जी कार इस महीने होगी लॉन्च,  695 किमी की देगी माइलेज

HR Breaking News (नई दिल्ली) सोलर ईवी स्टार्टअप लाइटइयर ने 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद, 9 जून को दुनिया की पहली प्रॉडक्शन वाली लाइटइयर(production lightyear) 0 से पर्दा उठा दिया है। ग्राहकों के लिए इस सोलर कार की प्री-बुकिंग साल के अंत में शुरू होगी। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक सोलर कार की मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing)नीदरलैंड की स्टार्टअप कंपनी ने की है और इसमें कंपनी ने सोलर पैनल (solar panels)टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया है।

ये भी जानिए : ज़ल्द लगवाएं Free Solar Rooftop, 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली


लाइटइयर के CEO लेक्स होफ्सलूट ने लॉन्च के समय कहा, "ये इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास की दिशा में एक अच्छा कदम है और धीरे-धीरे इसमें नए अपडेट्स आते रहेगें। पहले EV में चार्जिंग की समस्या थी अब उससे भी निपटा जा रहा है और हर जगह चार्जिंग स्टेशन बढ़ाए जा रहे हैं।"


पावरट्रेन


लाइटइयर 0 को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 60 KW का बैटरी पैक दिया गया है जो 174hp की पावर जनरेट करता है। सिंगल चार्ज पर यह कार 625 किमी की रेंज देता है। वहीं, सोलर पावर के लिए कार में 5 square मीटर का डबल कर्व्ड सोलर लगाया है। इस पैनल की मदद से ये कार लगभग 70 किलोमीटर रेंज की अतिरिक्त रेंज देती है। इस तरह नए कार की ओवरऑल रेंज 695 किमी की है। वहीं, पूरे साल की बात करे तो ये कार 11,000 किमी की रेंज देती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड महज 10 सेकंड में हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।


कीमत और फीचर्स

ये भी जानिए : घर के छतों पर Solar Plant लगवाना हुआ आसान, मिलेगी सब्सिडी भी


इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 2.06 करोड़ रुपये हो सकती है। ये कार 5 सीटर है और इसके केबिन में डैशबोर्ड के साथ PET बॉटल को सस्टेनेबल डेवलपमेंट के तहत सीट्स में लेदर के फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है । इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है। कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटोमोटिव ओएस के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन पैनल भी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग भी दिये गए है।