home page

फटाफट बिक रहे ये सस्ते AC,घंटों चलने पर भी बिजली का बिल आएगा आधा

HR Breaking News:  गर्मी का सीजन आ गया है. दोपहर में अब तपती गर्मी पड़ने लगी है. सीजन के शुरुआत में ही एयर कंडीशनर पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है.
 | 
फटाफट बिक रहे ये सस्ते AC! घंटों चलने पर भी बिजली का बिल आएगा आधा

नई दिल्ली. Amazon Summer Appliances Fest: महंगे से महंगे AC भी काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. AC की कीमत इतनी कम हो गई है कि कोई भी इसे अफॉर्ड कर सकता है.

साथ ही यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं. यानी कम बिजली खपत में ये AC चलेंगे. घंटों चलने पर भी बिजली का बिल काफी कम आएगा.

अगर आप अपने घर के लिए स्मार्ट एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung, LG, TCL और Livpure जैसी कंपनियों के बेहतरीन ऑप्शन आपको 50 हजार रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगे. आइए जानते हैं ऑफर्स के बारे में.


Samsung 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Enabled Inverter Split AC
Samsung 1.5 Ton 5 Star, Wi-Fi Enabled, Inverter Split AC की लॉन्च प्राइज 67,990 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह 41,490 रुपये में उपलब्ध है. AC पर 26,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

इसके साथ-साथ HDFC बैंक ऑफर भी है. इसके क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा 4,910 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.


LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Wi-Fi Split AC
LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC की लॉन्चिंग प्राइज 56,490 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 44,490 रुपये में उपलब्ध है. AC पर 12 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 4,910 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.


TCL 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi AI Ultra-Inverter Split AC
TCL 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi AI Ultra-Inverter Split AC की वास्तविक कीमत 50,990 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 4,910 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है.


Livpure 1.5 Tons 5 Star Wi-Fi Inverter Split AC
Livpure 1.5 Tons 5 Star Wi-Fi Inverter Split AC
की वास्तविक कीमत 52,999 रुपये है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. एनर्जी सेविंग के लिए इसे 5 स्टार मिलते हैं.